Today Big News : BJP के साथ दिल्ली चुनाव लड़ेगी JDU और LJP - सूत्र
देश और दुनिया की अहम खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहें.
नोएडा सेक्टर 80 स्थित एक फैक्ट्री में अचानक से आज आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं. वहीं फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मामलों में आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन जेल से ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. दंगे से संबंधित हत्या के मामले में हुसैन की अंतरिम जमानत के अनुरोध वाली याचिका पर पुलिस की ओर से जवाब देते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब कैदियों ने जेल से ही चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की
लॉस एंजिल्स में आग का तांडव
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी को भीषण आग लग गई थी, जिसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग की चपेट में आकर अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. आने वाले दिनों में ये आकंड़ा और बढ़ सकता है.
महाकुंभ 2025 हुआ शुरू
आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है. लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेला अधिकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े नौ बजे तक 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.