महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द इयर 2025 (ICOTY2025) बन गई है। वहीं, एमजी विंडसर को ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025 और अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड सेरेमनी का 20वां एडिशन आज (11 जनवरी) को दिल्ली में हुआ। इन गाड़ियों का सिलेक्शन कीमत, फ्यूल एफिशिएंसी, स्टाइल, कंफर्ट, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, प्रेक्टीकालिटी, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और एर्गोनॉमिक्स के आधार पर किया गया। इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) अवॉर्ड्स, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड माना जाता है। पिछले साल 2024 में हुंडई एक्सटर को इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था। महिंद्रा थार रॉक्स : स्विफ्ट डिजायर को पीछे छोड़ा
ICOTY अवार्ड्स के 20वें एडिशन में महिंद्रा थार रॉक्स ने इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 का खिताब जीता। मारुति सुजुकी डिजायर दूसरे और मारुति सुजुकी स्विफ्ट तीसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा टॉप 8 की लिस्ट में बीवायडी ई-मैक्स 7, सिट्रोएन बेसाल्ट, MG विंडसर, टाटा कर्व/कर्व EV, टाटा पंच EV शामिल रहीं। महिंद्रा थार रॉक्स कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV थार का 5-डोर वर्जन है, जिसे 2 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसे सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी। गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन के साथ आती है। इसकी कीमत 12.99-22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर और डीजल इंजन 15.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है। यह 6 वेरिएंट- MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L के साथ 7 रंगों- स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट में अवेलेबल है। महिंद्रा थार रॉक्स की डिटेल्ड खबर यहां पढ़ें MG विंडसर EV : ग्रीन कार ऑफ द ईयर
MG विंडसर EV ने टोटल 157 अंक हासिल कर ग्रीन कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता। BMW i5 इलेक्ट्रिक कार 99 अंकों के साथ दूसरे और BYD सील 87 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा इस कैटेगरी में टॉप 5 कारों की लिस्ट में टाटा पंच ईवी और मिनी कंट्रीमैन ईवी भी शामिल रहीं। MG विंडसर EV ये भारत की पहली इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है। एमजी विंडसर ईवी IP67-रेटेड 38kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 332km चलती है। इसमें 134bhp की पावर और 200Nm के टॉर्क वाली पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है। एमजी विंडसर ईवी की कीमत बेस एक्साइट मॉडल के लिए 13.50 लाख रुपए, मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव वैरिएंट के लिए 14.50 लाख रुपए और टॉप-एंड एसेंस मॉडल के लिए 15.50 लाख रुपए है। बैटरी-एज-ए-सर्विस चुनने वालों के लिए यह कीमत 9.99 लाख रुपए से लेकर 11.99 लाख रुपए तक है। ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं। MG विंडसर EV की डिटेल्ड खबर यहां पढ़ें मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास: प्रीमियम कार ऑफ द ईयर
नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ने प्रीमियम कार ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता। BMW 5 सीरीज दूसरे और किआ कार्निवल तीसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा इस कैटेगरी में BMW M5, मर्सिडीज-बेंज EQS, मिनी कूपर एस, BMW i5 और BYD सील जैसी लग्जरी कारें शामिल रहीं। ई-क्लास दो वैरिएंट में अवेलेबल है। पेट्रोल से चलने वाला ई 200 और डीजल से चलने वाला ई 220डी। ई 200 में 1,999CC का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है। ई 220डी में 1950cc का 4 सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है। दोनों वैरिएंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आते हैं। कार 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से जुड़ी खबर यहां पढ़ें अप्रिलिया RS 457 : इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) के 18वां एडिशन में यह अवॉर्ड अप्रिलिया RS 457 ने हासिल किया। इस कैटेगरी में बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक दूसरे और हीरो एक्सट्रीम 125R तीसरे नंबर पर रहीं। इस कैटेगिरी में अलग-अलग सेगमेंट जैसे- प्रीमियम कम्यूटर, स्पोर्ट बाइक, आधुनिक क्लासिक क्रूजर, स्क्रैम्बलर और स्ट्रीट नेकेड शामिल रहीं। अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और स्प्लिट LED हेडलैम्प के साथ एक आक्रामक डिजाइन के साथ आती है। इसका 457cc पैरेलल-ट्विन इंजन 46.9bhp और 43Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
appuraja9
Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.