हर्षा रिछारिया ने रोते हुए शेयर की अपनी वीडियो, बताया आखिर महाकुंभ में क्या हुआ उनके साथ
हर्षा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हर्षा रिछारिया ने कुंभ छोड़ने के पीछे क्या कुछ वजह बताई है..
Harsha Richariya viral video : कुंभ की शुरूआत से ही साध्वी हर्षा रिछारिया का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया को सबसे सुंदर साध्वी का टैग तक दे दिया गया है. 30 वर्षीय हर्षा का कुंभ से वीडियो वायरल होने के बाद से हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है. ऐसे में हर छोटे बड़े मीडिया चैनल्स ने उनके इंटरव्यू लिए जिसमें उनसे पूछा गया आखिर उन्होंने साध्वी बनने का निर्णय क्यों लिया जिसके जवाब में उन्होंने कहा वो साध्वी नहीं बनी हैं; बस उन्होंने धर्म की राह पकड़ी है.
Kumbh 2025 : महाकुंभ में कल्पवास का नियम, महत्व और लाभ क्या है, जानिए यहां
यही सत्य है
जब जब एक महिला अपने जीवन में कुछ अलग करती है तो समाज के कुछ लोग बढ़ने नहीं देते
बाकी प्रभु इच्छा
हर हर महादेव.................@newscooponline #harsha #viralsadhvi #host_harsha #harshasquad #trending #viralvideo #mahakumbh2025 #prayagraj #sanatan #hindu #mahadev pic.twitter.com/4fYrJYL6Jv— Harsha (@Host_harsha) January 16, 2025
आपको बता दें कि हर्षा महाकुंभ में प्रवेश के दौरान निरंजनी अखाड़े के रथ पर भी बैठी नजर आईं थीं. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. कुछ संतों ने हर्षा के रथ पर बैठने और भगवा वस्त्र धारण करने पर आपत्ति जताई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर्षा रिछारिया ने रोते हुए महाकुंभ छोड़ने तक का एलान कर दिया है.
हर्षा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हर्षा रिछारिया ने कुंभ छोड़ने के पीछे क्या कुछ वजह बताई है..
क्यों छोड़ रही हैं हर्षा रिछारिया कुंभ
वीडियो में हर्षा यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि लोगों को शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने, धर्म को जानने, सनातन संस्कृति को समझने के लिए आई थी आपने उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक सके. वो कुंभ जो हमारे जीवन में एकबार आता है. आपने कुंभ एक इंसान से छीन लिया. इसका पुण्य को तो नहीं पता लेकिन आनंद स्वरूप जी ने जो किया है इसका पाप उन्हें जरूर लगेगा.
यही सत्य है
जब जब एक महिला अपने जीवन में कुछ अलग करती है तो समाज के कुछ लोग बढ़ने नहीं देते
बाकी प्रभु इच्छा
हर हर महादेव.................@newscooponline #harsha #viralsadhvi #host_harsha #harshasquad #trending #viralvideo #mahakumbh2025 #prayagraj #sanatan #hindu #mahadev pic.twitter.com/4fYrJYL6Jv— Harsha (@Host_harsha) January 16, 2025
हर्षा ने आगे कहा यहां कुछ लोगों ने ही मुझे संस्कृति से जुड़ने का मौका नहीं दिया. मेरी आखिर गलती क्या है. ऐसे में 24 घंटे इस कॉटेज को देखने से बेहतर है मैं यहां से चली जाऊं.
कौन हैं हर्षा रिछारिया
30 साल की हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं. उनका मूल घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर्षा ने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है.