मीन राशि में वक्री हो गए हैं बुध, जानिए किन पांच राशियों को बुध का गोचर कर देगा मालामाल

Budh Vakri Gochar 2025: दिन 15 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि में वक्री हो गए हैं. अब 24 दिन बाद 7 अप्रैल को फिर मार्गी होंगे. बुध के मीन राशि में वक्री होने का कुछ राशियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है.

मार्च 20, 2025 - 07:58
 0  1
मीन राशि में वक्री हो गए हैं बुध, जानिए किन पांच राशियों को बुध का गोचर कर देगा मालामाल

Budh Vakri Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और चाल बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. सभी नौ ग्रहों का अपना अपना महत्व होता है. बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है और बुध के शुभ होने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. बुध को बुद्धि, वाणि, तर्क और मित्रता का कारक ग्रह माना जाता है और इसके राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. बुध होली के अगले दिन 15 मार्च को सुबह 11 बज कर 54 मिनट पर मीन राशि में वक्री (Kab ho Raha Hai Budh Vakri Gochar) हो गए हैं. अब 24 दिन बाद 7 अप्रैल को फिर मार्गी होंगे. इसका कुछ राशियों पर बहुत अच्छा प्रभाव (Budh Vakri Gochar Ka Asar)पड़ने वाला है. आइए जानते हैं बुध के मीन राशि में व्रकी होने से किन राशियों की किस्मत बदलने वाली और उन्हें लाभ (Budh Vakri Gochar Se Rashiyo Ko Labh) होने वाला है.

अप्रैल माह में सूर्य देव इन राश‍ियों में करेंगे गोचर, जानिए किन लोगों को मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

बुध के मीन राशि में व्रकी होने से इन राशियों को होगा लाभ (Budh Vakri Gochar lucky for these zodiac sign)

 मेष राशि को प्राप्त होंगे अच्छे अवसर

  • बुध का मीन राशि में वक्री होने मेष राशि के जातकों के लिए बहुत  फायदेमंद होने वाला है.
  • बुध मेष के तीसरे और छठे भाव का स्वामी है और अब 12वें भाव में वक्री हो रहे हैं.
  • बुध के वक्री होने से मेष राशि के जातकों को कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
  • हालांकि इन अवसरों का पूरा लाभ लेने के लिए कठिन प्रयास की भी जरूरत पड़ सकती है.  
  • आने वाली बाधाओं से धैर्य से निपटना होगा. सही रणनीति और योजना से व्यापार में आपको फायदा होगा.  
  • मेष राशि के जातकों बुध के मीन राशि में वक्री होने पूरा लाभ लेने के लिए प्रतिदिन 41 बार ऊं बुधाय नमः का जप करना चाहिए.

वृषभ राशि को मिलेगा धन कमाने का मौका

  • बुध का मीन राशि में वक्री होना वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है.
  • बुध वृषभ राशि के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब 11वें भाव में वक्री हो गए हैं.
  • इससे वृषभ राशि वालों के जीवन में नई खुशियां आएंगी.  
  • करियर और कारोबार के लिहाज से भी समय बेहतरीन रहने वाला है.
  • नौकरी के नए मौके मिल सकते हैं. बिजनेस में कमाने के नए मौके मिलेंगे.
  • जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. सेहत के मामले में भी परेशानियां नहीं रहेंगी.
  • वृषभ राशि के जातकों को बुधवार को बुध ग्रह के लिए यज्ञ और हवन करना लाभ को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है.

वृश्चिक राशि कारोबार में प्रगति

  • वृश्चिक राशि के पांचवें भाव में बुध ग्रह वक्री हुए है और इस राशि के आठवें और 11वें भाव के स्वामी हैं.  
  • वृश्चिक राशि के जातक व्यापार में सही योजना और रणनीति को अपनाकर भारी मुनाफा बना सकते हैं.
  • हालांकि लापरवाही बरतने पर नुकसान झेलने का भी खतरा है.
  • बुध के व्रकी होने का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए हर दिन 27 बार ऊं मंगलाय नमः का जप करें.

मकर राशि को कार्यक्षेत्र में फायदा

  • मकर राशि के जातकों को बुध के मीन में वक्री होने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
  • इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में काफी फायदा हो सकता है.
  • इन्हें विदेश में काम करने के अवसर प्राप्त होने के संयोग बन सकते हैं.
  • कार्यक्षेत्र में फायदा से आय में भी बढ़ोतरी होगी.  
  • परिवार में सुख-शांति रहेगी और जीवनसाथी से संबंध प्रगाढ़ होंगे.
  • बुध ग्रह की स्थिति के लाभ को अधिकतम करने के लिए शनिवार को विकलांग लोगों को अन्न का दान करें.

कुंभ राशि को करियर में आगे बढ़ने के अवसर

  • कुंभ राशि में बुध ग्रह पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और  वक्री होकर दूसरे भाव में प्रवेश कर चुके हैं.
  • बदलने की सोच रहे लोगों को बेहतर करियर और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.  
  • बिजनेस में मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं. धैर्य बनाए रखने से लाभ की स्थिति बन सकती है.
  • बुध ग्रह की स्थिति का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए हर दिन 27 बार ऊं शिवाय नमः का जप करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.