उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट: उत्तराखंड में BJP ने बनाई 'शहर की सरकार', 11 में से 10 मेयर, ऋषिकेश में शंभू पासवान भी जीते

Uttarakhand Nikay Chunav Result LIVE Updates: उत्तराखंड में शहर की सरकार बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. 11 में से 10 मेयर उसके बने हैं. मेयर सीटों को छोड़ दें तो 100 शहरी स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनाव में 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक रहा. देखिए नतीजे..

जनवरी 26, 2025 - 18:11
 0  1
उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट: उत्तराखंड में BJP ने बनाई 'शहर की सरकार', 11 में से 10 मेयर, ऋषिकेश में शंभू पासवान भी जीते

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results: उत्तराखंड में BJP ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 'शहर' में भी अपनी सरकार बना ली है. 11 में से 10 मेयर उसके बन रहे हैं. शहरी निकाय चुनाव की 100 सीटों पर हुए  चुनाव में  निर्दलीयों ने भी खूब चौंकाया है. देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, काशीपुर, अल्मोड़ा, कोटद्वार, रुद्रपुर में बीजेपी के मेयर चुने गए हैं.  हरिद्वार, रुड़की में बीजेपी के प्रत्याशी निर्णायक बढ़त पर हैं. ऋषिकेश की सबसे चर्चित मेयर सीट पर बीजेपी के शंभू पासवान विजयी रहे. श्रीनगर मेयर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की. खास बात यह है कि कांग्रेस का 11 सीटों पर खाता तक नहीं खुला. अगर 2018 की बात करें तो कांग्रेस ने तब 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी का स्कोर 5 था. इस बार बीजेपी को मेयर चुनाव दोहरी खुशी मिली  है. अब 10 नगर निगम उसके कब्जे में हैं. 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में भी बीजेपी बढ़त पर है, लेकिन कांग्रेस ने यहां अच्छी टक्कर दी है. निर्दलीय भी तीसरी ताकत के तौर पर उभरे हैं. 43 नगर पालिकाओं के अब तक घोषित नतीजों में 15 पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस को जीत मिली है.  46 नगर पंचायत अध्यक्षों में 15 पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं.  

11 सीटों के नतीजे: कहां कौन मेयर बना 

मेयर सीट

कौन जीता

देहरादून

BJP के सौरभ थपलियाल जीते

ऋषिकेश

 बीजेपी के शंभू पासवान जीते

हरिद्वार

 बीजेपी 

रूड़की

बीजेपी 

रुद्रपुर

 भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा की 13082  वोटों से जीत. BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक.

काशीपुर

काशीपुर में भाजपा ने की जीत. दीपक बाली को 48760 वोट मिले. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल 43790 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

कोटद्वार

बीजेपी के शैलेंद्र रावत जीते.

श्रीनगर 

उत्तराखंड की श्रीनगर नगर निगम सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया. निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने भाजपा के प्रत्याशी को हराया. 

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से बीजेपी को जीत मिली है. 17 वोट से कल्पना देवलाल जीती हैं. 

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर निगम से बीजेपी उम्मीदवार अजय वर्मा जीते
 

हल्द्वानी

 बीजेपी के गजराज बिष्ट ने 3894 वोटों से जीत हासिल की.

 निगम, पालिका और नगर पंचायत की 100 सीटों का स्कोर LIVE

पार्टी

आगे/जीते (सभी 100 सीटें) 

भारतीय जनता पार्टी (BJP)

10/31

कांग्रेस

2/24

उत्तराखंड क्रांति दल

0

BSP

1/1

निर्दलीय 

3/22

कौन बनेगा मेयर: 11 नगर निगमों का स्कोर LIVE  

पार्टी

11 सीटों पर बढ़त/जीत

BJP

10

कांग्रेस

0

निर्दलीय

1 (श्रीनगर सीट से आरती भंडारी जीतीं)

43 नगर पालिकाओं का स्कोर LIVE 

पार्टी

43 सीटों पर बढ़त/जीत

बीजेपी

15

कांग्रेस 

12

निर्दलीय

10

बीएसपी

2

46 नगर पंचायतों का स्कोर LIVE

पार्टी

46 सीटों पर बढ़त/जीत

बीजेपी 

15

कांग्रेस

12

अन्य

11

नगर पालिका अध्यक्षों के नतीजे जिलेवार
 

टिहरी गढ़वाल 

  • टिहरी- निर्दलीय मोहन सिंह रावत जीते
  • देवप्रयागः बीजेपी की ममता देवी जीतीं
  • चंबाः बीजेपी की शोभनी धनोली जीतीं
  • मुनिकीरेती- निर्दलीय नीलम बिज्लवाण जीतीं

उत्तरकाशी

  • बाड़ाहाट- निर्दलीय भूपेंद्र चौहन जीते
  • बड़कोट- निर्दलीय विनोद डोभाल जीते
  • पुरोलाः कांग्रेस के विहारी लाल शाह जीते
  • चिन्यालीसौड़ः निर्दलीय मनोज कोहली जीते

अल्मोड़ा

  • चिलियानौलाः कांग्रेस के वरुण रावत जीते

रुद्रप्रयाग

  • रुद्रप्रयाग में निर्दलीय संतोष रावत जीते

पौड़ी गढ़वाल 

  • पौड़ी- निर्दलीय हिमानी नेगी जीतीं
  • दुगड्डा- निर्दलीय शंति बिष्ट जीतीं

बागेश्वर 

  • बागेश्वर- बीजेपी के सुरेश खेतवाल ने जीत दर्ज की

पिथौरागढ़

  • बेरीनाग- कांग्रेस की हेमवती पंत जीतीं
  • गंगोलीहाट- बीजेपी के विमल सिंह जीते
  • डीडीहाट- कांग्रेस के गिरीश चुफाल जीते
  • धारचूला- कांग्रेस की शशि थापा जीतीं

नैनीताल

  • नैनीताल- कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल जीतीं
  • भवाली- कांग्रेस के पंकज आर्य ने जीत दर्ज की
  • भीमतालः कांग्रेस की सीमा टम्टा जीतीं
  • रामनगरः निर्दलीय मोहम्मद अकरम जीते
  • कालाढूंगी- निर्दलीय रेखा कत्यूरा जीतीं. 

देहरादून

  • डोईवालाः बीजेपी के नरेंद्र सिंह नेगी जीते
  • विकासनगरः  कांग्रेस के धीरज नौटियाल जीते
  • हरबर्टपुरः बीजेपी की रूरी देवी जीतीं
  • मसूरी- भाजपी की मीरा सकलानी जीतीं.

 हरिद्वार

  • लक्सर- बसपा के संजीव कुमार जीते
  • मंगलौर- निर्दलीय मोइनुद्दीन अंसारी जीते
  • शिवालिक नगर- बीजेपी के राजीव शर्मा जीते

चंपावत

  • लोहाघाटः बीजेपी के गोविंद वर्मा जीते
  • चंपावतः बीजेपी की प्रेमा पांडे जीतीं    
  • टनकपुरः बीजेपी के विपिन कुमार जीते

चमोली

  • ज्योतिर्मठः कांग्रेस के देवेश्वरी शाह 
  • गोपेश्वरः बीजेपी के संदीप रावत जीते
  • गौचरः कांग्रेस के संदीप सिंह जीते
  • कर्णप्रयागः बीजेपी के गणेश शाह जीते

उधम सिंह नगर

  • महुआखेड़ागंजः निर्दलीय रिजवान अहमद जीते
  • बाजपुरः कांग्रेस के गुरजीत सिंह गित्ते जीते
  • सितारगंजः बीजेपी के सुखदेव सिंह जीते
  • जसपुरः निर्दलीय नौसाद सम्राट जीते
  • नगलाः बीजेपी से सचिन शुक्ला जीते
  • गदरपुरः बीजेपी के मनोज कुमार जीते
  • खटीमाः बीजेपी के रमेश जोशी जीते

Uttarakhand Nikay Chunav Result : उधम सिंह नगर के 6 नगर पंचायत और 3 नगर पालिकाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है. यहां नगर पालिका परिषद नगला, गदरपुर में भाजपा का कब्जा हुआ है तो वही बाजपुर नगर पालिका में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. नगर पंचायत लालपुर, सुल्तानपुरपट्टी में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, जबकि गूलरभोज, केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है. इससे पूर्व दिनेशपुर नगर पंचायत और नानकमत्ता में बीजेपी के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी की मीरा सकलानी को मिली जीत

मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी की मीरा सकलानी ने शानदार जीत दर्ज की. उन्हें इस चुनाव में 6258 वोट मिले.

उत्तरकाशी में कौन कौन जीता

उत्तरकाशी जिले के पांच निकायों में नगर पालिका उत्तरकाशी से भूपेंद्र चौहान भाजपा से अच्छी लीड बनाकर जीत के करीब पहुंच गए हैं, जबकि चिन्यालीसौड नगर पालिका से निर्दलीय मनोज कोहली ने जीत दर्ज की है. वहीं, नगर पालिका बडकोट से निर्दलीय विनोद डोभाल ने भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत को 1924 वोटो से मात दी. नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल जीते, जबकि नगर पंचायत नौगांव में भाजपा के विजय कुमार 220 वोटो से जीत दर्ज की. सभी विजयी प्रत्याशियों ने बाजार में समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई. निर्दलीय भाई और छोटी बहन को जीतने पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने बड़कोट और मुनि की रेती नगर क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद भी किया.

देहरादून में जीते पार्षदों की लिस्ट

  • वार्ड 47: अजय त्यागी (कांग्रेस)
  • वार्ड 62: सुमित पुंडीर (बीजेपी)
  • वार्ड 63: दिनेश केमवाल (निर्दलीय)
  • वार्ड 64: नेहरूग्राम सुशीला (बीजेपी)
  • वार्ड 65: विजयलक्ष्मी सविता बेस्ट (बीजेपी)
  • वार्ड 76: पूनम पुंडीर (निर्दलीय)
  • वार्ड 77: माजरा ज़ाहिद अंसारी
  • वार्ड 79: दीपक नेगी (बीजेपी)
  • वार्ड 80: अंजली सिंघल (बीजेपी)
  • वार्ड 94: मेहरबान सिंह भंडारी (बीजेपी)
  • वार्ड 1: सुमेंद्र सिंह बोहरा (कांग्रेस)
  • वार्ड 2: सागर लामा (कांग्रेस)
  • वार्ड 16: अशोक डोबरियाल
  • वार्ड 22: अनीता गर्ग (बीजेपी)
  • वार्ड 25: मनोज जाटव (बीजेपी)
  • वार्ड 32: बल्लूपुर कोमल वोहरा (कांग्रेस)
  • वार्ड 35: संगीता गुप्ता (बीजेपी)
उत्तराखंड की श्रीनगर नगर निगम सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी जीतीं.

उत्तराखंड की श्रीनगर नगर निगम सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी जीतीं.

नगर पालिका RESULT: कौन कहां से जीत रहा

जिला चमोली
•    नगर पालिका कर्णप्रयाग- भाजपा
•    नगर पालिका गोपेश्वर -भाजपा
•    नगर पालिका गौचर-भाजपा आगे
•    नगर पालिका जोशीमठ-कांग्रेस
•    नगर पंचायत नंदप्रयाग -कांग्रेस
•    नगर पंचायत पीपलकोटी -निर्दलीय
•    नगर पंचायत थराली - कांग्रेस
•    नगर पंचायत गैरसैंण -कांग्रेस
•    नगर पंचायत नंदानगर -कांग्रेस
•    नगर पंचायत पोखरी-अभी घोषणा नहीं

जिला उत्तरकाशी
•    नगर पालिका बड़ाहाटा (उत्तरकाशी)- निर्दलीय आगे
•    नगर पालिका चिन्यालीसौड़ -निर्दलीय
•    नगर पालिका बड़कोट- निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल 2035 वोट से जीते
•    नगर पालिका पुरोला - कांग्रेस
•    नगर पंचायत नौगांव –भाजपा

जिला टिहरी
•    टिहरी नगर पालिका- निर्दलीय
•    चंबा नगर पालिका- भाजपा
•    मुनिकीरेती नगर पालिका- निर्दलीय
•    देवप्रयाग नगर पालिका- भाजपा निर्विरोध
•    नरेंद्र नगर नगर पालिका - चुनाव नहीं हो रहे हैं
•    घनसाली नगर पंचायत -भाजपा
•    चमियाला नगर पंचायत -भाजपा
•    गजा नगर पंचायत- निर्दलीय
•    लम्बगांव नगर पंचायत - भाजपा
•    कीर्तिनगर नगर पंचायत -भाजपा
•    तपोवन नगर पंचायत –भाजपा

जिला देहरादून
•    हरबर्टपुर नगर पालिका –भाजपा

जिला पौड़ी
•    नगर निगम कोटद्वार- भाजपा आगे
•    नगर निगम श्रीनगर -निर्दलीय आगे
•    नगर पालिका पौड़ी- निर्दलीय आगे
•    नगर पालिका दुगड़ा-निर्दलीय
•    नगर पंचायत सतपुली -कांग्रेस
•    नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम -कांग्रेस
•    नगर पंचायत थैलीसैण- कांग्रेस आगे

जिला रुद्रप्रयाग
•    रुद्रप्रयाग नगर पालिका -निर्दलीय
•    ऊखीमठ नगर पंचायत - निर्दलीय
•    गुप्तकाशी नगर पंचायत-भाजपा
•    अगस्त्यमुनि नगर पंचायत-कांग्रेस
•    तिलवाड़ा नगर पंचायत-भाजपा

मसूरी नगर पालिका का रिजल्ट: बीजेपी जीती

  • BJP की मीरा सकरानी को 6258 वोट मिले
  • कांग्रेस की प्रत्याकी मंजू भंडारी को 2954 मत मिले

नैनीताल नगर पालिका रिजल्टः कांग्रेस जीती

नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नैनीताल, भवाली और भीमताल नगर पालिकाओं की मतगणना हुई. तीन चरणों में होने वाली मतगणना के पहले चक्र के परिणामों में स्टाफ हाउस वार्ड से रमेश प्रसाद विजयी रहे, जबकि रोहित कुमार दूसरे नंबर पर रहे. शेर का डांडा से अंकित चंद्रा जीते, जबकि प्रदीप आर्या हारे स्नो व्यू वार्ड से जितेंद्र पाण्डे 'जीनू' विजयी रहे, जबकि पुष्कर बोरा हारे. राजभवन वार्ड से काजल आर्या ने निर्मला चंद्रा को हराया. हरिनगर वार्ड से शीतल कटियार, आयारपाटा से मनोज जगाती, नारायण नगर से भगवत सिंह रावत, अपर मालरोड से पूरन सिंह बिष्ट, नैनीताल क्लब से सपना बिष्ट, सूखाताल से गजाला कमाल, कृष्णापुर वार्ड से बाबू लाल, सैनिक स्कूल से लता दफौटी, आवागढ़ से राकेश पंवार, मल्लीताल बाजार से मुकेश जोशी और तल्लीताल बाजार से गीता उप्रेती विजयी रहीं. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डॉ.सरस्वती खेतवाल 8107 मत लाईं, जबकि भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को कुल 4188 मत मिले.. 

पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष: निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी को मिली जीत

पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी ने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नेगी को 225 वोटो से हराकर जीत हासिल कर नगरपालिका पौड़ी की पहली महिला अध्यक्ष बन चुकी हैं, जिसके बाद उनके समर्थकों ने नए बस अड्डे से लेकर मतदान स्थल तक जुलूस निकालकर हिमानी नेगी को शुभकामनाएं दीं.

धारचूला नगर पालिका: कांग्रेस मिली जीत

धारचूला नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थापा ने 242 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बेला शर्मा हराया. जिसके बाद शशि थापा ने जनता के साथ जुलुश निकालकर जनता का धन्यवाद दिया.

गदरपुर में कमल खिला
उधम सिंह नगर के गदरपुर में कमल खिल गया है. भाजपा के गदरपुर पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज गुंबर ने 2634 वोटो से जीत हासिल की है. 

जिला चमोली में कौन कौन जीता

  • नगर निकाय चुनाव में चमोली के थराली से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 544 वोट से जीत दर्ज की.
  • गोपेश्वर में भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत उर्फ बबलू ने 615 वोटों से जीत दर्ज की.
  • गैरसैंण से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने 460 मतों से जीत दर्ज की.
  • पीपलकोटी से निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने 194 वोटों से जीत दर्ज की.
  • कर्णप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की.

 नैनीताल में वार्ड में कौन जीता

  • वार्ड नम्बर 6 नारायण नगर से भगवत रावत विजयी
  • वार्ड नम्बर 7 सुखाताल से गजाला कमाल हुई विजयी
  • वार्ड नम्बर 8 आयार पाटा से  मनोज जगाती विजयी
  • वार्ड नम्बर 9 अपर माल रोड से पूरन सिंह बिष्ट विजयी
  • वार्ड नम्बर 10 नैनीताल क्लब से सपना बिष्ट विजयी

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में कांग्रेस की जीत

  • भाजपा प्रत्याशी सतीश प्रसाद : 1004 मत
  • कांग्रेस राजेन्द्र गोस्वामी : 1022 मत
  • निर्दलीय सुशील गोस्वामी:    456 मत
  • कुल मत : 2490
  • अवैध मत : 90              
  • कांग्रेस प्रत्याशी 18 वोट से रहे विजय

भवाली में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत

भवाली में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के पंकज आर्य ने की जीत हासिल की है.

गूलरभोज नगर पंचायत से निर्दलीय सतीश चुग ने मारी बाजी

भाजपा प्रत्याशी से 1200 वोट से जीते नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
गूलरभोज पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अरविंद पांडे का गृह क्षेत्र

नगला से सचिन शुक्ला ने 1800 जीत दर्ज की, वहीं रुद्रपुर नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा 1000 वोटो से आगे चल रहे हैं.

उधम सिंह नगर का रिजल्ट

 नगला नगर पालिका में भाजपा के सचिन शुक्ला की जीत

 गूलरभोज नगर पंचायत में निर्दलीय सतीश चुग ने की जीत दर्ज

नगर पंचायत लालपुर में कमल खिला है. अध्यक्ष पद पर बीजेपी की बलविंदर कौर ने जीत दर्ज की. 

लालपुर में बीजेपी विजयी

लालपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की बलविंदर कौर विजयी हुई हैं.

लालकुआं में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत

लालकुआं में नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटानी ने जीत दर्ज की. सुरेन्द्र लोटानी ने 203 वोटो से जीत हासिल की.

गूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित रिजल्ट

गूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित नतीजे आए हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुग ने 1022 वोटो से जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान और बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. ृ

नगर निगम

श्रीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी आगे
हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
देहरादून में बीजेपी  आगे
ऋषिकेश में बीजेपी आगे
हरिद्वार में बीजेपी आगे

डीडीहाट में पहली बार कांग्रेस को जीत मिली है, वहीं यहां भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर रही है.

रुद्रप्रयाग जनपद में भाजपा पिछड़ी

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी  के जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के बागी ने ली बढ़त. निर्दलीय संतोष रावत की जीत लगभग तय.  तिलवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट भाजपा की झोली में गई है.   केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह नगर ऊखीमठ में कांग्रेस की बागी प्रत्याशी श्रीमती कुब्जा धर्मवान  विजयी. भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने मात्र आठ वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया. गुप्तकाशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की विशेश्वरी देवी विजयी.

रानीखेत चिलियानौला

नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अरुण रावत जो पूर्व सीएम हरीश रावत के भतीजे हैं. उन्होंने जीत हासिल की है.

हरिद्वार

हरिद्वार नगर निगम चुनाव में भाजपा का रथ लगातार आगे बढ़ रहा है. वार्डों में विजय के साथ ही भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल भी कांग्रेस से बढ़त पर बनाए हुए हैं. भाजपा ने अभी तक घोषित 23 वार्ड में से 18 पर विजय हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 5 वार्ड जीते हैं.

  1. आकाश भाटी (भाजपा)
  2. सुनीता देवी(भाजपा)
  3.  सूर्यकांत शर्मा(भाजपा)
  4.  महावीर वशिष्ठ (कांग्रेस)
  5.  अनिल वशिष्ठ(भाजपा)
  6.  सुमित चौधरी (भाजपा)
  7.  श्रुति खेवरिया (भाजपा)
  8.  हिमांशु गुप्ता(कांग्रेस)
  9.  रोहित सेठी(कांग्रेस)
  10.  सचिन कुमार(बीजेपी)
  11.  दीपक शर्मा (भाजपा)
  12.  इष्टदेव सोनी(बीजेपी)
  13.  मंजू रावत(बीजेपी)
  14.  ललित रावत(भाजपा)
  15.  विवेक भूषण(कांग्रेस)
  16.  निशा नौडियाल (भाजपा)
  17.  रानी देवी(भाजपा)
  18.  ममता नेगी(भाजपा)
  19.  मोनिका सैनी(भाजपा)
  20.  राजेश शर्मा (भाजपा)
  21.  पिंकी चौधरी (भाजपा)
  22.  आशी भारद्वाज (भाजपा)

अल्मोड़ा

हीरा दुगरी से बीजेपी की एकता ने जीत दर्ज की

उत्तरकाशी

गंगोरी वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की 

जिला रुद्रप्रयाग
•    रुद्रप्रयाग नगर पालिका -निर्दलीय
•    ऊखीमठ नगर पंचायत - निर्दलीय
•    गुप्तकाशी नगर पंचायत-भाजपा
•    अगस्त्यमुनि नगर पंचायत-कांग्रेस
•    तिलवाड़ा नगर पंचायत-भाजपा

जिला चमोली
•    नगर पालिका कर्णप्रयाग- भाजपा
•    नगर पालिका गोपेश्वर -भाजपा
•    नगर पालिका गौचर-भाजपा आगे
•    नगर पालिका जोशीमठ-कांग्रेस
•    नगर पंचायत नंदप्रयाग -कांग्रेस
•    नगर पंचायत पीपलकोटी -निर्दलीय
•    नगर पंचायत थराली - कांग्रेस
•    नगर पंचायत गैरसैंण -कांग्रेस
•    नगर पंचायत नंदानगर -कांग्रेस

जिला उत्तरकाशी
•    नगर पालिका बड़ाहाटा (उत्तरकाशी)- निर्दलीय आगे
•    नगर पालिका चिन्यालीसौड़ -निर्दलीय
•    नगर पालिका बड़कोट- निर्दलीय आगे
•    नगर पालिका पुरोला - कांग्रेस
•    नगर पंचायत नौगांव –भाजपा

जिला टिहरी
•    टिहरी नगर पालिका- निर्दलीय
•    चंबा नगर पालिका- भाजपा
•    मुनिकीरेती नगर पालिका- निर्दलीय
•    देवप्रयाग नगर पालिका- भाजपा निर्विरोध
•    नरेंद्र नगर नगर पालिका - चुनाव नहीं हो रहे हैं
•    घनसाली नगर पंचायत -भाजपा
•    चमियाला नगर पंचायत -भाजपा
•    गजा नगर पंचायत-निर्दलीय
•    लम्बगांव नगर पंचायत - भाजपा
•    कीर्तिनगर नगर पंचायत -भाजपा
•    तपोवन नगर पंचायत –भाजपा

जिला देहरादून
•    हरबर्टपुर नगर पालिका –भाजपा

जिला पौड़ी
•    नगर पालिका दुगड़ा-निर्दलीय
•    नगर पंचायत सतपुली -कांग्रेस
•    नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम -कांग्रेस

देहरादून

11 नगर निगम में एक में बीजेपी और एक में कांग्रेस आगे
46 नगर पालिका में 5 में बीजेपी आगे एक जीती
तीन में कांग्रेस आगे और दो में निर्दलीय.
43 नगर पंचायत में तीन में बीजेपी आगे दो जीती
दो में निर्दलीय आगे

हल्द्वानी

वार्ड 19 से राजेंद्र अग्रवाल जीते
वार्ड 20 से हेमंत शर्मा जीते
वार्ड 35 से रेनू टमटा जीत
वार्ड 36 से तनुजा जोशी की जीत
49 वार्ड से चंदन मेहता की जीत
वार्ड 1 से बबली वर्मा जीत
वार्ड 2 से निर्मला तिवारी
वार्ड 3 से धर्मवीर की जीत
वार्ड 18.. हरगोविंद सिंह रावत
वार्ड 47.. दीपक बिष्ट डूंगर बिष्ट जीते

रुद्रप्रयाग 

वार्ड 2 से निर्दलीय अंकुर ने जीत दर्ज की है
वार्ड 5 से निर्दलीय नमन जीते

श्रीनगर में निर्दलीय आगे

श्रीनगर नगर निगम निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी 466 वोट से आगे हैं
निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी 1447 वोट
भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय 981 वोट

चमोली

गोपेश्वर अपर बाजार वार्ड से बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

किसे कहां से मिली जीत
भवाली में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के पंकज आर्य ने की जीत दर्ज
भीमताल में पालिकाध्यक्ष पद पर काग्रेस की सीमा टम्टा ने की जीत दर्ज
हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद पर दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट 387 वोट से आगे
 

  • उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है.
  • दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मेसेज लेकर आएगी.   
  • उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ और 66 फीसदी वोट पड़े.
  • उत्तराखंड में 100 शहरी स्थानीय निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें  हैं
  • शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं
  • लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं.
  • चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी.
  • साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 4.38 की कमी दर्ज की गई थी.

54 केंद्रों पर मतगणना

उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर थी दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मैसेज लेकर आई है.

appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.