Donald Trump Oath Ceremony: नीला कोट और सिर पर हैट...सोशल मीडिया पर छाया मेलानिया ट्रंप का स्टाइलिश लुक
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2025 में अमेरिकी कैपिटल में आयोजित उद्घाटन दिवस पर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2025 में अमेरिकी कैपिटल में आयोजित उद्घाटन दिवस पर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. कुछ देर में उनकी ताजपोशी हो जाएगी. ऐसे में दुनिया अमेरिका की ओर टकटकी लगाए बैठी है. आपको बता दें कि ठंड के कारण बाहर संपन्न होने वाले सभी समारोह रद्द कर दिए गए थे, इसलिए शपथ ग्रहण समारोह को कैपिटल रोटुंडा के अंदर रखा गया.
सोशल मीडिया पर छाया मेलानिया ट्रंप का स्टाइलिश लुक
शपथ ग्रहण समारोह में मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) का स्टाइलिश लुक देखने लायक था. यह मेलानिया का दूसरा उद्घाटन समारोह है. इस समारोह के लिए मेलानिया ने एक स्टाइलिश नीला कोट और स्कर्ट पहना है. लुक को कंप्लीट करने के लुए उन्होंने एक हैट भी पहना है. विमेंस वियर डेली के अनुसार, मेलानिया ट्रंप का हैट एरिक जैविट्स ने डिज़ाइन किया है और आउटफिट डिज़ाइनर एडम लिप्स हैं. अपने ड्रेस की वजह से मेलानिया सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर लोग मेलानिया के यूनिक फैशन सेन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अगर आपको लगता है कि मेलानिया ट्रंप अमेरिका की सबसे खूबसूरत फर्स्ट लेडी हैं तो हाथ उठाएं'. एक अन्य ने लिखा है, 'मेलानिया ट्रंप बहुत स्टनिंग लग रही हैं. यह क्लास है, यह रियल ब्यूटी है'. इस तरह से लोगों के ढेरों कमेंट मेलानिया के लुक पर आए हैं.
मेलानिया के लुक पर देखें सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन-
Melania Trump looks absolutely stunning. This is class,this is real beauty?? pic.twitter.com/7NrmeSSYm7— Edita (@Edita_mt) January 20, 2025
So chic, and with a ‘nod' to European Royalty?, our 1st Lady is ‘Making America Fashionable Again'!????#Inauguration#Melania #MAFA??
“The former model wore a custom double-breasted navy coat by Adam Lippes & a matching boater hat by Eric Javits, both American designers.” pic.twitter.com/ykvS7ezoDf— Sophie ✨???? (@SophieCaligirl) January 20, 2025
Raise your hand if you think Melania Trump is the most beautiful First Lady America has ever had pic.twitter.com/DPnCr1yDwP— MAGA Voice (@MAGAVoice) January 19, 2025