इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलोडेडेड वर्जन के साथ आई पुष्पा 2 द रूल, जानें 56 दिन में कितना रहा लाइफटाइम कलेक्शन
Pushpa 2- Reloaded Version On Netflix India: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन थ्रिलर को रिलीज हुई 56 दिन बीत चुके हैं.

Pushpa 2- Reloaded Version On Netflix India: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन थ्रिलर को रिलीज हुई 56 दिन बीत चुके हैं. जैसा कि मेकर्स ने कहा था कि 56 दिन पूरा होने के बाद फिल्म ओटीटी पर आएगी. वहीं अपनी बात को पूरा करते हुए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में 30 जनवरी यानी आज गुरूवार को रिलीज कर दिया है. इसके ऐलान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया गया, जिसमें कैप्शन में लिखा गया, यह आग अब जिंदा है, और द रूल शुरू हो गया है. नेटफ्लिक्स पर 23 एकस्ट्रा मिनटों के साथ पुष्पा 2- रीलोडेड वर्जन देखें, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम में अभी उपलब्ध है! कन्नड़ जल्द ही आ रहा है.
पुष्पा 2 द रूल के ओटीटी पर आने के बाद जहां फैंस खुश हैं तो वहीं अब 56 दिनों में फिल्म ने कितना कलेक्शन हासिल किया है. आइए आपको बताते हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 1232.94 करोड़ की कमाई फिल्म ने 56 दिनों में भारत में हासिल की है. वहीं इंडिया ग्रास 1469.3 करोड़ का है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ तक पहुंचा है.
5 भाषाओं का 56 दिन का कलेक्शन देखें तो तेलुगू में 340.84 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. हिंदी में आंकड़ा 811.64 करोड़ रहा. तमिल में 58.56 करोड़ का कलेक्शन रहा. जबकि कन्नड़ में 7.77 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके चलते हिंदी भाषा में पुष्पा 2 द रूल ने सबसे ज्यादा कमाई हासिल की. जबकि कन्नड़ में फिल्म का सबसे कम कलेक्शन देखने को मिला.
गौरतलब है कि सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा राव रमेश, सुनील वर्मा, अनासुया भारद्वाज, अजय घोष और जगदीश प्रताप भंडारी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.