दुनिया की 5 सबसे महत्वपूर्ण नहरें कौन सी हैं? जानिए कैसे बरसता है इनसे पैसा
World's Five Important Canals: एक नहर से किसी देश की किस्मत खुल सकती है. गरीबी दूर हो सकती है. इस रिपोर्ट में जानिए ऐसी ही 5 नहरों के बारे में...
World's Five Important Canals: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पनामा नहर को लेकर बयान सुर्ख़ियों में हैं. मगर क्या आप जानते हैं दुनिया की पांच बड़ी और ऐतिहासिक नहरों के बारे में? वैसे तो दुनिया भर में सैकड़ों नहरें हैं, लेकिन ये 5 नहरें बहुत ख़ास हैं. इनकी वजह से न सिर्फ इन देशों की अर्थव्यवस्था चल रही है, बल्कि दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्था इन नहरों से जुड़ी हुई है. साफ शब्दों में कहें तो ये वो नहरें, जिनसे पैसा बरसता है.
ग्रैंड कैनाल ऑफ़ चाइना
स्वेज़ या पनामा नहर भले ही सुर्ख़ियों में रहती हों लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी नहर चीन में है. ये है Grand Canal Of China, जो बीजिंग को हांगझाऊ से जोड़ती है. 1776 किलोमीटर लंबी ये नहर यूनेस्को की विश्व विरासत में शामिल है. उसकी वजह ये है कि इसे 330 साल ईसा पूर्व से बनाया जाना शुरू हुआ और ये चीन के पांच नदी घाटियों को आपस में जोड़ती है. इस नहर ने चीन के व्यापार, कृषि और सांस्कृतिक आदान प्रदान में अपने योगदान से चीन और उसके भूगोल को एक नई शक्ल दी. इसे औद्योगिक क्रांति से पहले दुनिया का सबसे व्यापक सिविल इंजीनियरिंग प्रोग्राम माना जाता है.
स्वेज़ नहर
दूसरे स्थान पर आती है मिस्र की स्वेज़ नहर (Suez Canal). 193.30 किलोमीटर लंबी ये नहर वर्ष 1869 में बनकर तैयार हुई. मिस्र से होकर गुज़रती हुई स्वेज़ नहर भूमध्य सागर को स्वेज़ की खाड़ी से जोड़ती है. स्वेज़ नहर के बनने से पहले यूरोप से एशिया तक समुद्री मार्ग से जाना बहुत लंबा होता था और तब अफ्रीका के केप ऑफ़ गुड होप से होकर जहाज़ गुज़रते थे, लेकिन इस नहर के बनते ही यूरोप एशिया से सीधे जुड़ गया. इसी वजह से ये नहर दुनिया में सबसे समुद्री व्यापार के सबसे व्यस्त मार्गों में से है. ये नहर इजिप्ट की मुख्य भूमि को उसके सिनाई पेनिनसुला से अलग करती है.
पनामा नहर
तीसरे स्थान पर है पनामा नहर (Panama Canal), जो साल 1914 में बनी. पनामा ने अपनी इस नहर को बनाने और उसे ऑपरेट और सुरक्षा देने का काम अमेरिका को दिया. साल 1999 से ये नहर फिर पनामा के हाथ में है. ये नहर अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती है और दुनिया का 5% समुद्री व्यापार इसी नहर से होता है.
अमेरिका की इयरी कैनाल
अमेरिका की इयरी कैनाल (Eyrie Canal) भी दुनिया की ख़ास नहरों में से एक है. अमेरिका के Great Lakes को अटलांटिक महासागर से जोड़ने वाली ये नहर 584 किलोमीटर लंबी है और ऑल्बनी से बफैलो तक जाती है. साल 1817 से 1825 के बीच बनी इस नहर ने अमेरिका के सामाजिक आर्थिक बदलाव में बड़ी भूमिका निभाई है. अमेरिका के मिडवेस्ट का आर्थिक विकास इस पर निर्भर रहा. इसके ज़रिए कम लागत में कुदरती संसाधनों को अमेरिका के दूसरे राज्यों तक पहुंचाया गया. अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यू यॉर्क की आर्थिक ताक़त और औद्योगीकरण के पीछे इस नहर का सबसे बड़ा हाथ रहा.
The Karakum Canal
एक और ऐतिहासिक और बड़ी नहर है तुर्कमेनिस्तान की कराकुम कैनाल. जब तुर्कमेनिस्तान तत्कालीन सोवियत संघ का हिस्सा हुआ करता था, तब इस नहर का निर्माण हुआ. साल 1954 में बननी शुरू हुई और 1988 में इस पर काम पूरा हुआ. सोवियत संघ ने अमू दरिया नदी से पानी निकालने के लिए इस नहर का निर्माण किया था. बाद में इसे कैस्पियन सागर तक बढ़ा दिया गया. तुर्कमेनिस्तान की अर्थव्यवस्था को बदलने में इस नहर का बड़ा योगदान रहा है.