यात्रीगण कृपया ध्यान दें: होली पर बिहार, UP, झारखंड जाने के लिए चलेंगी 250 से अधिक स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
Holi Special Train List: होली को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें कई ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है. देखें पूरी लिस्ट.

Holi Special Train: इस बार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. होली को लेकर पूरे देश में अब धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है. अपने शहर से दूर अलग-अलग शहरों में रोजी-रोजगार का काम कर रहे लोग होली पर घर लौटने की तैयारी में हैं. लेकिन होली, छठ सहित अन्य मौकों पर ट्रेन टिकट को लेकर काफी मारामारी होती है. लेकिन अब होली पर यूपी-बिहार-झारखंड जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. नई दिल्ली-आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों से यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए उत्तर रेलवे 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. होली पर उत्तर रेलवे की तैयारियों को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय से बात की.
होली स्पेशल कई ट्रेनों की हो चुकी घोषणा
होली को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें कई ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि देखने को मिलता है कि त्योहार के सीजन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों से अधिकतर संख्या में लोग यूपी-बिहार-झारखंड-असम की ओर जाते हैं. इनकी संख्या अन्य की तुलना में काफी ज्यादा होती है. इसलिए इन क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना तक चलाई जाएगी.
यहां देखें कुछ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और रूट
होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गोंदिया से छपरा और पटना के लिए 3 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. होली के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

स्पेशल ट्रेनों का विवरण: (गोदिया-छपरा-गोदिया स्पेशल ट्रेन)
गाड़ी संख्या 08863/08864: गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए)
गाड़ी संख्या 08895/08896: गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए)
गाड़ी संख्या 08897/08898: गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरों के लिए)
ट्रेनों की विस्तृत समय-सारणी:
1. गोंदिया-छपरा-गोंदिया (गाड़ी संख्या 08863/08864) – एक फेरा
गोंदिया से प्रस्थान: 12 मार्च 2025, शाम 5:00 बजे
रूट: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया
छपरा आगमन: 13 मार्च 2025, रात 7:00 बजे
छपरा से प्रस्थान: 13 मार्च 2025, रात 10:15 बजे

गोंदिया आगमन: 14 मार्च 2025, रात 11:45 बजे
2. गोंदिया-छपरा-गोंदिया (गाड़ी संख्या 08895/08896) – एक फेरा
गोंदिया से प्रस्थान: 11 मार्च 2025, शाम 5:00 बजे
रूट: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया
छपरा आगमन: 12 मार्च 2025, रात 7:00 बजे
छपरा से प्रस्थान: 12 मार्च 2025, रात 10:15 बजे
रूट: बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, चुनार, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़
गोंदिया से प्रस्थान: 11 एवं 12 मार्च 2025, सुबह 11:00 बजे
रूट: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद
पटना आगमन: 12 एवं 13 मार्च 2025, सुबह 11:00 बजे
पटना से प्रस्थान: 13 एवं 14 मार्च 2025, दोपहर 12:30 बजे
उत्तर रेलवे ने कासगंज से छपरा जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है ट्रेन संख्या 05092, जो कासगंज से छपरा और छपरा से कासगंज चलेगी.

10 मार्च से लेकर 24 मार्च तक ये स्पेशल ट्रेन चलेगी.
ट्रेन का समय- कासगंज रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन 7 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी जो बरेली, पिलीभीत, सीतापुर, गोरखपुर होते हुए दोपहर 2 बजकर 20 मिनट में छपरा पहुंचेगी.
वापसी का विवरण
ट्रेन संख्या 05091 11 मार्च से 25 मार्च तक छपरा से कासगंज तक चलेगी. यह ट्रेन 4:50 में छपरा जंक्शन से खुलेगी और गोरखपुर, सीतापुर, पिलीभीत होते हुए 10 बजकर 55 मिनट में वापस कासगंज पहुंचेगी.
दिल्ली से दुर्ग जाने वाले यात्रियों के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दुर्ग जाने वाले यात्रियों के लिए 9 मार्च और 12 मार्च को स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है. होली को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्था की गई है.

ट्रेन संख्या 08760
समय- 10 बजकर 45 मिनट
स्थान- दुर्ग स्टेशन
प्रस्थान- 11 बजे
रूट-रायपुर, शाहडोल, दामोह, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन होते हुए करीब 11 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी
10 मार्च और 13 मार्च को ट्रेन संख्या 08761 हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी.
ट्रेन का समय- 12 बजकर 30 मिनट
स्टेशन- हजरत निजामुद्दीन
रूटृ मथुरा, आगरा कैंट, दामोह, शाहडोल, रायपुर
प्रस्थान- 1 बजकर 50 मिनट
अन्य स्पेशल ट्रेनों का विवरण
ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल को बापूधाम मोतीहारी, रक्सौल, गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 13 एवं 20 मार्च को सुबह 9.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं, मुजफ्फरपुर से 7, 14 और 21 मार्च सुबह 7.30 बजे खुलकर अगले दिन 6.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल को बापूधाम मोतीहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए चलाया जाएगा. यह ट्रेन आनंद विहार से 8, 11, 15 और 18 मार्च सुबह 9.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी . वापसी में मुजफ्फरपुर से 9, 12, 16 एवं 19 मार्च को सुबह 7.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत विशेष (पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर मार्ग से): यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए 08 मार्च से 20 मार्च, 2025 तक (सोमवार को छोड़कर) सुबह 08:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 22:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, पटना से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन 09 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 05:30 बजे चलेगी और रात 20:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट उत्सव विशेष (डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद मार्ग से): दिल्ली से पटना के लिए यह ट्रेन 07 मार्च से 17 मार्च, 2025 तक रोजाना रात 23:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 16:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, पटना से दिल्ली के लिए यह 07 मार्च से 18 मार्च, 2025 तक रोजाना शाम 17:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट उत्सव विशेष (पटना-डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): आनंद विहार से राजगीर के लिए यह ट्रेन 07, 11, 14 और 18 मार्च, 2025 को रात 00:20 बजे चलेगी, उसी दिन शाम 16:15 बजे पटना रुकेगी और रात 19:50 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को रात 23:30 बजे राजगीर से रवाना होगी, अगले दिन सुबह 02:10 बजे पटना रुकेगी और शाम 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली उत्सव विशेष (जमालपुर-किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से भागलपुर के लिए यह ट्रेन 09, 12, 16 और 19 मार्च, 2025 को दोपहर 14:00 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 06:45 बजे पटना रुकेगी और दोपहर 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 10, 13, 17 और 20 मार्च को दोपहर 14:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04064/04063 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट उत्सव विशेष (डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से गया के लिए यह ट्रेन 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को सुबह 09:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 01:50 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को सुबह 06:40 बजे गया से चलेगी और उसी दिन रात 23:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार उत्सव विशेष (बापूधाम मोतीहारी-रक्सौल-गोरखपुर मार्ग से): आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए यह ट्रेन 13 और 20 मार्च, 2025 को सुबह 09:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 14 और 21 मार्च को सुबह 07:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार उत्सव विशेष (बापूधाम मोतीहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 08, 11, 15 और 18 मार्च, 2025 को सुबह 09:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 09, 12, 16 और 19 मार्च को सुबह 07:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04302/04301 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश उत्सव विशेष (हाजीपुर-गोरखपुर-गोण्डा-मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग से): यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को सुबह 09:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 07:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को सुबह 09:00 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली उत्सव विशेष (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से सहरसा के लिए यह ट्रेन 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को रात 21:35 बजे चलेगी और अगले दिन रात 22:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को रात 23:55 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन रात 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार उत्सव विशेष (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 10 और 17 मार्च, 2025 को रात 23:55 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में, यह 12 और 19 मार्च को सुबह 09:45 बजे जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04028/04027 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार उत्सव विशेष (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 13 और 20 मार्च, 2025 को रात 23:55 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में, यह 08, 15 और 22 मार्च को सुबह 09:45 बजे जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04014/04013 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार उत्सव विशेष (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-लखनऊ मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को सुबह 05:00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को शाम 17:00 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन रात 19:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार उत्सव विशेष (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 07, 11, 14 और 18 मार्च, 2025 को रात 00:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 02:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में, यह 08, 12, 15 और 19 मार्च को सुबह 05:00 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर उत्सव विशेष (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना मार्ग से): यह ट्रेन अमृतसर से 08, 12 और 16 मार्च, 2025 को रात 20:10 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, यह 10, 14 और 18 मार्च को सुबह 10:00 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 18:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04502/04501 सरहिंद-जयनगर-सरहिंद उत्सव विशेष (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट मार्ग से): यह ट्रेन सरहिंद से 07, 13 और 17 मार्च, 2025 को दोपहर 13:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 19:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, यह 08, 14 और 18 मार्च को रात 23:30 बजे जयनगर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे सरहिंद पहुंचेगी.