पलक झपकते ही बदल जाएगी शक्ल-ओ-सूरत, बस 7 स्टेप में घर पर बनाएं ये Korean mask, मिलेगी शीशे से दमकती स्किन
Homemade Korean Mask in 7 Steps : हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकती दमकती नजर आए. इसके लिए कई जतन भी किए जाते हैं लेकिन वैसा ग्लो नहीं आ पाता जिसकी उम्मीद होती है. इसके लिए आप एक बार कोरियन फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं.
Homemade Korean Mask in 7 Steps : कोरियाई लोगों देखने के बाद सभी के मन में ख्याल आता है कि उनकी स्किन कितनी स्मूथ, ग्लोइंग और खूबसूरत है काश हमारी स्किन भी ऐसी होती. तो अब आप भी ग्लास-स्किन लुक पा सकते हैं. क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कोरियन मास्क (Korean Mask) जिसे आप 7 बेहद सरल स्टेप्स में बना कर रेडी कर सकते हैं और अपनी स्किन को भी ग्लास-स्किन लुक (Glass Skin Look) दे सकते हैं. बात करें कोरियन फेस मास्क (Korean Face Mask) की तो ये आपकी स्किन (Skincare) को बहुत अच्छे से नमी और पोषण देते हैं. कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हाई-क्वालिटी इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इन मास्क्स का इस्तेमाल करने से स्किन में ताजगी और ग्लो आता है. इसके अलावा, ये मास्क आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
7 स्टेप्स में घर पर तैयार करें कोरियन फेस मास्क (Homemade Korean Mask in 7 Steps)
कोरियाई मास्क क्यों चुनें?
कोरियाई ब्यूटी टिप्स और ट्रिक्स से इंस्पायर्ड घर पर बने फेस मास्क एंटी-एजिंग, स्किन ब्राइटनिंग जैसे स्किनकेयर फायदों को टारगेट करते हैं और इनमें नैचुरल विटामिन C होता है, जो पोषक तत्वों का एक सेंट्रल डोज़ प्रदान करता है. इसके इस्तेमाल से आप 'ग्लास स्किन' लुक पा सकते हैं.
स्टेप 1: सभी सामान को इकट्ठा करें : कोरियन फेस मास्क के लिए आपको ½ कप सफेद चावल, 1 कप दूध, ½ कप पानी, 1 चम्मच शहद, और 1 शीट राइस पेपर चाहिए. राइस पेपर बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है और इसे खाया भी जा सकता है.
Also Read: एचआईवी क्यों होता है, जानें लक्षण, शरीर के इन अंगों में हो सकता है तेज दर्द
स्टेप 2: चावल को अच्छे से धो लें : चावलों को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोकर उसकी सभी इम्पयोरिटीस को छान लें.
स्टेप 3: सभी सामान को मिलाना : धोए हुए चावल को एक नॉन-स्टिक पॉट में डालें. फिर इसमें पानी और दूध डालें. इन तीनों को एक साथ उबालें और फिर फ्लेम को कम कर दें.
स्टेप 4: कुछ देर वेट करें : अब इसे लो फ्लेम पर उबालने दें. चावल के नरम होने में लगभग 25-30 मिनट का समय लगेगा. इस दौरान मिश्रण को लगातार चलाते रहें ताकि वह पॉट के नीचे चिपके नहीं.
स्टेप 5: अच्छी तरह से मिक्स करें और स्मूद पेस्ट बनाएं : जब चावल अच्छे से पक जाएं, तो इसे एक फूड प्रोसेसर या ब्लेंडर में डालकर अच्छे से मिक्स करें, ताकि एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए.
स्टेप 6: कंसिस्टेंसी चेक करें : अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा लगे, तो थोड़ा पानी या दूध डालकर उसे सही कंसिस्टेंसी में लाएं. ध्यान रखें कि पेस्ट न तो बहुत पतला हो और न ही बहुत गाढ़ा हो.
स्टेप 7: शहद डालें : अब लास्ट में 1 चम्मच शहद डालें, क्योंकि शहद एक नेचुरल हुमेक्टैंट है, जो स्किन में नमी को प्रदान करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है. शहद को अच्छे से मिला लें और घर पर बने इस राइस के मास्क (कोरियन मास्क) को एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और फ्रिज में रखें. इस मास्क को आप नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाएं और नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट, चमकदार और स्वस्थ बनेगी.