दुबई में हुई रेस में तीसरे नंबर पर साउथ स्टार अजित कुमार, माधवन समेत तमाम सेलेब्स ने दी बधाई
साउथ स्टार अजित कुमार ने दुबई में भारतीय झंडा लहराकर देश का मान और बढ़ा दिया. उनके साथियों समेत देशभर ने उन्हें बधाई दी.
एक्टर अजित कुमार हाल ही में रेसिंग में वापस लौटे और वीकएंड में 24H दुबई 2025 रेस में हिस्सा लिया. एक्टर की टीम, अजित कुमार रेसिंग ने वहां कुछ जीत हासिल की और उन्होंने रेस के बाद भारतीय झंडा लहराकर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर उन्हें अपने साथियों और देशभर से खूब बधाइयां मिल रही हैं. अजित ने इस इवेंट में खुद भी रेस लगाई और वह अजित कुमार रेसिंग नाम की अपनी टीम के मालिक भी हैं. उनकी टीम ने एक्स पर अनाउंसमेंट की, "अजित कुमार के लिए डबल सक्सेस. 991 कैटेगरी में तीसरी पोजीशन और जीटी4 कैटेगरी में स्पिरिट ऑफ द रेस. ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद क्या शानदार वापसी है. #अजितकुमार #अजितकुमाररेसिंग #24hdubai #AKRacing #DubaiRaceWeekend #रेसिंग."
जीत की अनाउंसमेंट होते ही एक्टर का अपनी टीम के साथ जश्न मनाने का वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है. इस पर एक शख्स ने लिखा है, "#अजितकुमार - यह इंसान सफलता का जश्न पूरे जोश के साथ मना रहा है."
#Ajithkumar - The Man is celebrating the success with full Vibe??pic.twitter.com/lPMfF3Pgej— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) January 12, 2025
एक वीडियो में वह हाथ में भारतीय झंडा लेकर पवेलियन से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और फैन्स के चीयर करने पर झंडा पूरे जोर से लहराते दिख रहे हैं. बाद में उन्हें हाथ में झंडा लेकर घूमते हुए भी देखा गया.
Easily The BEST Moment Of The Celebration's Today ??
Paaaaaaaah! ♥️#AjithKumarRacing | #Ajithkumar pic.twitter.com/T1iLZtVaKO— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) January 12, 2025
सेलिब्रिटीज ने अजित को बधाई दी
रेस में शामिल हुए आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर अजित के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें जीत की बधाई दी और लिखा, "बहुत गर्व है.. क्या आदमी है. एक और अकेला अजित कुमार." वेंकट प्रभु ने लिखा, "बधाई हो #अजितकुमाररेसिंग टीम #अजितसार #एके #थाला #24एचआररेसिंगदुबई."
फिल्म गुड बैड अग्ली के डायरेक्टर, आदिक रविचंद्रन ने अजित का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह भारतीय झंडा लहरा रहे हैं और अपने बेटे के साथ ट्रॉफी उठा रहे हैं. उन्होंने लिखा, "आपने भारत को गौरवान्वित किया है. हम आपसे प्यार करते हैं सर. हम सभी को आप पर गर्व है सर. #अजित कुमार रेसिंग”
You made India proud??????????????????????????❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️???????? We Love u sir. We are all proud of you dear sir???????? #AjithKumar racing ??❤️???? pic.twitter.com/I1XWtE86ds— Adhik Ravichandran (@Adhikravi) January 12, 2025
डायरेक्टर शिवा ने लिखा, “बधाई हो डियर अजित सर. आपको और आपकी टीम को ढेर सारी खुशियां. जीतते रहिए सर. हमें हमेशा इंस्पायर करते रहिए. आपके पेशेंस और डेडिकेशन के लिए बहुत सम्मान और प्यार.”