दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी के पीछे कौन? सामने आया NGO-राजनीतिक पार्टी और अफजल गुरु कनेक्शन; जानिए

स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मधुर तिवारी ने बताया कि अब तक 7 बार में 400 से ज्यादा स्कूलों के ऐसे ईमेल भेजे गए हैं. 1 मई 2024 को सबसे ज्यादा 250 स्कूलों को फर्जी बम की धमकी का ईमेल भेजा गया था. पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि वह एग्जाम नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने ईमेल भेजा.

जनवरी 15, 2025 - 08:06
 0  0
दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी के पीछे कौन? सामने आया NGO-राजनीतिक पार्टी और अफजल गुरु कनेक्शन; जानिए

दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बड़े खुलासे किए हैं. हाल ही में दिल्ली के करीब 400 स्कूलों को ईमेल और फोन के जरिए बम की धमकी दी गई थी. सघन तलाशी के दौरान किसी भी स्कूल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी. लेकिन, ऐसी फर्जी बम की धमकी का असर पढ़ाई पर पड़ रहा था. स्कूलों में बम की धमकी की वजह से कई बार एग्जाम कैंसिल करने पड़े थे. अब दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि 12वीं के छात्र के लैपटॉप से ऐसे 400 ईमेल भेजे गए थे. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि इस छात्र के पिता किसी NGO से जुड़े हुए हैं. इस NGO ने कभी आतंकी अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था. ये NGO एक पॉलिटिकल पार्टी से भी जुड़ी हुई है. पुलिस ने इस मामले में डार्क वेब और VPN के इस्तेमाल की बात भी कही है.  

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मधुर तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई अहम खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी के मुताबिक, दिल्ली के स्कूलों को लगातार ईमेल के जरिए बम की धमकी मिल रही थी. 14 फरवरी 2024 के बाद से लगातार ऐसे मेल आ रहे थे. इन धमकियों के चलते कई बार स्कूलों में एग्जाम और टेस्ट कैंसिल करने पड़े थे. इसलिए हमने इस मामले की इन-डेप्थ इंवेस्टिगेशन शुरू की. हालांकि,  VPN की वजह से कोई बड़ी लीड नहीं मिल पा रही थी. हमारे अफसर लगातार कोशिश में थे. 

8 जनवरी 2025 को भेजे गए आखिरी मेल से मिली बड़ी लीड
स्पेशल सीपी मधुर तिवारी ने कहा, "8 जनवरी 2025 को स्कूलों में बम की धमकी की आखिरी कॉल आई. इसी मेल से हमने उस छात्र की पहचान की, जिसके लैपटॉप से सारे मेल किए गए थे. हमने एंटी-नेशनल और आतंकी ग्रुप के एंगल से जांच शुरू की. क्योंकि, ये ईमेल बहुत एडवांस टेक्नीक से भेजी जा रही थीं."

  • दिल्ली में फरवरी 2024 से 8 जनवरी 2025 तक 400 बम की धमकियां भेजी गईं.
  • जनवरी में 4 बार स्कूलों, अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी.
  • दिल्ली पुलिस ने 12वीं के छात्र को हिरासत में लिया, उसके पिता संदिग्ध NGO के मेंबर.
  • फर्जी बम धमाकों के मामलों में एक पॉलिटिकल पार्टी और आतंकी अफजल गुरु का कनेक्शन.
  • फर्जी बम धमाकों के मामलों को लेकर BJP-AAP के बीच सियासी बयानबाजी शुरू

छात्र के लैपटॉप से भेजे गए थे 400 ईमेल
पुलिस अधिकारी ने बताया, "संदिग्ध छात्र के लैपटॉप की फोरेंसिक जांच की गई. इससे पता चला कि छात्र के लैपटॉप से 400 से ज्यादा ईमेल भेजी गई थीं. हमें शक हुआ कि एक बच्चा ये कैसे कर सकता है? इसलिए हमने आगे की जांच शुरू की. इस दौरान हमें एक NGO का पता चला."

NGO से जुड़े हुए हैं संदिग्ध छात्र के पिता
पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध छात्र के पिता इस NGO से जुड़े हुए हैं. जांच में इस NGO का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया. यानी ये NGO एक राजनीतिक पार्टी के लिए काम करता है. कभी इस NGO ने आतंकी अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था. पुलिस स्कूलों को मिली बम की धमकी के मामले में इस NGO की भूमिका की जांच कर रही है. राजनीतिक पार्टी के साथ इसके कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है.

'गृह मंत्रालय को दिल्ली की सुरक्षा की चिंता नहीं' : बम धमाके को लेकर सिसोदिया का केंद्र सरकार पर निशाना

स्पेशल सीपी मधुर तिवारी ने कहा, "दिल्ली के स्कूलों को मिली फर्जी बम की धमकी के मामले में ये हमारी शुरुआती जांच हैं. आगे की जांच अभी बाकी है... संदिग्ध छात्र के लैपटॉप से शुरू से ही ऐसे मेल भेजे जा रहे थे. इसमें डार्क वेब और VPN का इस्तेमाल भी हो रहा था."

शुक्रवार को 12वीं के छात्र को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि वह एग्जाम नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने ईमेल भेजा. स्कूलों को शक न हो, इसलिए उसने अपने स्कूल के साथ-साथ दिल्ली के 23 स्कूलों को ईमेल में टैग किया था.

किन-किन स्कूलों को मिली थी बम की धमकी?
-13 दिसंबर को पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल, DPS अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम की धमकी मिली. जांच के लिए टीम पहुंची लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

-9 दिसंबर को 44 स्कूलों में बम की धमकी मिली. मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर दिल्ली के 44 स्कूलों को 9 दिसंबर की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे. हालांकि, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

क्या सिर्फ मैसेज देने के लिए CRPF स्कूल के पास किया गया बम धमाका? घटना से मिल रहे कई संकेत

- 8 जनवरी 2025 को भी कुछ स्कूलों को फर्जी धमकियां दी गई थीं. इसमें दिल्ली के वसंत विहार और आरके पुरम के DPS, ब्लू बेल्स और टेगोर इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे. धमकी के बाद इन स्कूलों में चेकिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

-1 जनवरी 2025 को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह धमकी तीनों स्कूलों के मैनेजमेंट को ईमेल के जरिए भेजी गई थी. जांच में कुछ नहीं मिला था.

-इसके अलावा दिसंबर में तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के दो प्राइवेट स्कूलों को भी बम की धमकियां मिलीं. जांच में ये धमकियां फर्जी पाई गईं.


BJP-AAP एक दूसरे पर हमलावर 
दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद BJP-AAP एक दूसरे पर हमलावर है. BJP ने फर्जी मेल मामले में आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके AAP पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. BJP ने दावा किया कि NGO का AAP से कनेक्शन है. BJP ने पूछा कि NGO और CM आतिशी का क्या कनेक्शन है, AAP इसे स्पष्ट करे."

AAP ने भी दिया जवाब
आम आदमी पार्टी ने भी इन आरोपों का जवाब दिया है. AAP के सत्येंद्र जैन और संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि BJP साजिश के तहत ये आरोप लगा रही है, ताकि जनता का ध्यान भटकाया जा सके. आने वाले चुनाव सच्चाई सामने आ जाएगी.

Exclusive Video: दिल्ली में CRPF स्कूल की दीवार के पास सुबह-सुबह कैसे हुआ बम धमाका?

    appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.