दही में फिटकरी मिलाकर लगाने के हैं 5 बड़े फायदे, जानने के बाद आप भी कर लेंगे स्किन केयर में शामिल

Skin care tips : दही और फिटकरी का यह मिश्रण न केवल त्वचा को निखारता है, बल्कि इसे स्वस्थ और चमकदार भी बनाता है.

जनवरी 16, 2025 - 11:24
 0  0
दही में फिटकरी मिलाकर लगाने के हैं 5 बड़े फायदे, जानने के बाद आप भी कर लेंगे स्किन केयर में शामिल

Fitkari aur dahi face par lagane ke fayde : फिटकरी और दही का मिक्सचर स्किन (skin care tips) के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है. इन्हें अगर आप फेस पर अप्लाइ करते हैं, तो दाग-धब्बे और कील मुंहासे (dag dhabbe kaise karen clean) की समस्या कम हो सकती है. साथ ही इससे आपके चेहरे की इलास्टिसिटी (elasticity) भी इंप्रूव होगी. ऐसे में आइए जानते हैं फिटकरी और दही के पोषक तत्व और उनसे  पहुंचने वाले स्किन को फायदे.. 

इस तरीके से करिए हरी मटर स्टोर, पूरे साल बनी रहेगी तरोताज और बढ़ाएगी सब्जी का स्वाद

फिटकरी और दही फेस पर लगाने के फायदे - Benefits of applying alum and curd on the face

दही में नैचुरल प्रोबायोटिक्स होते हैं, जबकि फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ऐसे में जब ये दोनों चीजें साथ में मिक्स हो जाती हैं तो फिर चेहरे से बैक्टीरिया और गंदगी को हटाकर पिंपल्स और एक्ने की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती हैं. 

दही में नैचुरल कूलिंग एजेंट होता है, जो आपके फेस को ठंडक और नमी पहुंचाती है.  फिटकरी के साथ मिलकर ये आपके चेहरे को तरोताजा करता है. गर्मी के मौसम में आप इसे फेस पर अप्लाई करते हैं, तो फिर स्किन की जलन या सूजन कम करता है. 

इन दोनों चीजों का मिक्सचर आपकी त्वचा की रंगत को निखारता है. दरअसल, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है जिससे स्किन ग्लोइंग और मुलायम नजर आती है. इससे त्वचा पर कसाव भी बना रहता है. 

ब्लैक और व्हाइट हेड्स भी हटाने में भी यह दोनों तत्व बहुत कारगर साबित होते हैं. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के छिद्रों को साफ करने में मदद करते हैं. 

यह आपकी त्वचा को नमी भी पहुंचाता है, जिससे स्किन हेल्दी और क्लीन रहती है. साथ ही इससे आपकी त्वचा से झुर्रियां भी कम होती हैं. क्योंकि इसके हाइड्रेटिंग गुण जर्म्स और टॉक्सिन्स को हटाकर रिंकल्स को कम करने में सहायक होते हैं. 

दही और फिटकरी कैसे फेस पर करें अप्लाई - How to apply curd and alum on face

1 से 2 चमच दही में चुटकी भर फिटकरी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. लगाने के बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिए.  इसे आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.