ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म पर घसीटती चली जा रही थी महिला, लेडी कांस्टेबल ने इस तरह बचाई जान
वीडियो में एक महिला पुलिस कांस्टेबल को लोकल ट्रेन की चपेट में आई एक महिला यात्री की जान बचाते देखा जा सकता है.

Mumbai Local Train: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला पुलिस कांस्टेबल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला पुलिस कांस्टेबल को लोकल ट्रेन की चपेट में आई एक महिला यात्री की जान बचाते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इन्हें 'हीरो' बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि, मैडम न होती तो शायद आज वह महिला यात्री की जान पर बन आती है. वायरल हो रहा यह चौंका देने वाला वीडियो मुंबई के पूर्वी उपनगरीय रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
A female passenger trapped in the door of a local train at Chunabhatti railway station was afraid of going under the train, but female constable Rupali Kadam, acting with caution, saved her life. @MumbaiRpf @Central_Railway @mumbaimatterz @grpmumbai pic.twitter.com/jPOeDWeS4n— Visshal Singh (@VishooSingh) February 7, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला सिपाही किसी हीरो की तरह एंट्री मारती हैं और बड़ी ही बहादुरी से लोकल ट्रेन की चपेट में आई महिला यात्री की जान बचा लेती हैं. इस पूरे मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, महिला यात्री चलती ट्रेन से उतर रही थी, तभी उसका कपड़ा किसी अन्य यात्री के बैग की जिपर में फंस गया. इस बीच जैसे ही ट्रेन ने स्पीड बढ़ी, महिला का बैलेंस बिगड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला बुरी तरह प्लेटफॉर्म पर घसीटती हुई चली जाती है. हालांकि, इस दौरान वह खुद को छुड़ाने की हर संभव कोशिश करती है ताकि, वह ट्रेन के पहिये के नीचे न आ जाए.
इसी बीच ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल रूपाली कदम ने महिला यात्री की जान बचा ली. देखा जा सकता है कि, वह तुरंत दौड़कर महिला को चलती ट्रेन से खींच लेती हैं, तभी सतर्क मोटरमैन ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट