गर्व के पल: आज सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी पीएम मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था, जानें कहां?
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस ने खास पहल करते हुए पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को सौंपा है. हेलीपैड पर पीएम के आगमन से लेकर जनसभा स्थल तक, हर जगह की सुरक्षा-व्यवस्था आज महिला पुलिसकर्मी ही देख रही हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज गुजरात (PM Modi Gujarat Visit) के नवसारी में 'लखपति दीदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान महिला शक्ति को लेकर पर्व के पल देखने को मिलेंगे. खास बात यह है कि पीएम मोदी की सुरक्षा आज महिला पुलिसकर्मियों (Women Security Forces) के हाथ में होगी. महिला दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी. देश में ये पहली बार होगा, जब पीएम की सुरक्षा सिर्फ महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी, ये जानकारी गुजरात के गृह मंत्री ने दी.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस: मोदी सरकार की 10 योजनाएं... जिन्होंने बदल दी महिलाओं की जिंदगी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस ने अनोखी पहल की है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब पीएम की सुरक्षा सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में होगी. नवसारी में पीएम मोदी के आने से लेकर कर्यक्रम स्थल की सुरक्षा तक, सब कुछ महिला पुलिसकर्मी ही देखेंगी.
VIDEO | In a first, Gujarat Police has deployed an all-women security force for Prime Minister Narendra Modi's event in Navsari, coinciding with International Women's Day. The unprecedented move marks a significant step in recognizing the role of women in law enforcement and… pic.twitter.com/hwKpZogkfq— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2025
बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को गुजरात के नवसारी में 'लखपति दीदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. गुजरात से पहले पीएम मोदी का दादरा-नगर हवेली, दमन और दीप का भी दौरा करेंगे. महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस ने खास पहल करते हुए उनकी सुरक्षा का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को सौंपा है. हेलीपैड पर पीएम मोदी के आने से लेकर जनसभा स्थल तक, हर जगह की सुरक्षा-व्यवस्था आज महिला पुलिसकर्मी ही देख रही हैं. ये देश के लिए किसी गर् के पल से कम नहीं है.
ऐसा होगा पीएम मोदी का सुरक्षा घेरा
गुजरात के गृह मंत्री के मुताबिक, पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए कुल 2,145 महिला कांस्टेबल, 61 इंस्पेक्टर, 187 PSI, 19 डीवाईएसपी, पांच एसपी और एक डीआईजी रैंक की अधिकारी को तैनात किया गया है. सीनियर महिला IPS ऑफिसर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) निपुण तोरावने इस सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी करेंगी, जिससे बिना किसी बाधा अच्छी तरह से पीएम मोदी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस पहल को पुलिसिंग के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया.