कर्नाटक के धारवाड़ में गैस पाइपलाइन में अचानक लगी आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी
Dharwad Gas Pipeline Leakage: सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. कहा जा रहा है कि धारवाड़ में गैस पाइपलाइन लीकेज के कारण ये हादसा हुआ है.

Gas Pipeline Leakage: कर्नाटक के धारवाड़ में एक गैस पाइपलाइन में अचानक से आग लग गई. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दरअसल जिस पाइपलाइन में आग लगी है उसे घरों को सीधे गैस सप्लाई कराई जाती थी. ये घटना धारवाड़ के रजतगिरी लेआउट में हुई है. जानकारी के अनुसार एक साथ दो पाइपलाइनों में आग लग गई, जो कि एक दूसरे से कुछ ही दूरी पर थी. इनमें तेज आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. धारवाड़ के विद्यागिरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में यह घटना हुई है.