Travel Tips for Winter: सर्दियों में अगर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ध्यान में रखें ये 4 बातें
Winter Travelling: हम आपको कुछ जरूरी विंटर ट्रैवलिंग टिप्स देने जा रहे हैं ताकि सर्दियों में घूमना आपके लिए सजा न बनें और आप अपना वेकेशन अच्छे से एन्जॉय कर सकें.
Travel Tips for Winter: घूमने के शौकीन लोग बिना गर्मी और ठंड की चिंता किए हर मौसम में नई जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और बिना ठंड की परवाह किए घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रिप प्लान करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूरी रखें. सर्दियों में ट्रैवलिंग कई बार मजा से ज्यादा सजा वाली हो जाती है लेकिन अगर आप ध्यान से सब कुछ प्लान करेंगे तो जोरदार ठंड के बावजूद भी अपनी ट्रिप को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे. आज हम आपको कुछ जरूरी विंटर ट्रैवलिंग टिप्स देने जा रहे हैं ताकि सर्दियों में घूमना आपके लिए सजा न बनें और आप अपना वेकेशन अच्छे से एन्जॉय कर सकें.
विंटर ट्रैवलिंग टिप्स (Travel Tips for Winter)
हॉलीडे डेस्टिनेशन के मौसम की जानकारी
देश या विदेश के किसी भी कोने में ट्रिप प्लान करते वक्त वहां के मौसम के बारे में जानकारी जरूर जुटाएं. यह बेहद जरूरी है ताकि आप मौसम के हिसाब से घूमना-फिरना तय कर पाएं. साथ ही ऐसी जानकारियां आपको ट्रिप पर होने वाली कई तरह की संभावित मुश्किलों से भी बचा सकते हैं. अगर आप बच्चे या उम्रदराज माता-पिता के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो उन्हें सुरक्षित रखने के लिए यह और भी ज्यादा जरूरी है.
पहुंचने से पहले ही बुक करें होटल
सर्दी के मौसम में लंबे समय तक बाहर रहने में मुश्किल हो सकती है इसीलिए ट्रैवल डेस्टिनेशन तक पहुंचने से पहले ही होटल बुक कर लेना एक बेहतर आइडिया है. जगह पर पहुंच कर ठंड में होटल ढूंढना थोड़ा मुश्किल काम है जबकि पहले से कमरा बुक करना ज्यादा कंफर्टेबल होगा. मौजूदा समय में आप इंटरनेट या किसी ट्रैवल एजेंसी की मदद से अपने बजट और लोकेशन के आधार पर आसानी से अपने पसंद के होटल में कमरा बुक कर सकते हैं.
सर्दियों में हाइड्रेशन का ख्याल रखें
सर्दी का मौसम हमें प्यास का एहसास कम कराता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि शरीर को पानी की कमी नहीं हो सकती. असल में, सर्दियों में भी शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. ठंडे मौसम में आप गर्म पानी, हर्बल चाय या सूप पी सकते हैं, जो न सिर्फ शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि हाइड्रेशन भी सुनिश्चित करते हैं.
सर्दियों में संतुलित आहार चुनें
ठंड के मौसम में अपने आहार का खास ध्यान रखें. ताजे फल, हरी सब्जियां और हल्का खाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा, सर्दी में गर्माहट देने वाले सूप, दलिया और खिचड़ी जैसे खाने से न केवल शरीर को आराम मिलेगा, बल्कि यह आपको ताजगी और ऊर्जा भी देगा. विटामिन C से भरपूर संतरे, अमरूद और कीवी जैसे फल अपने आहार में जरूर शामिल करें.
थर्मो फ्लास्क और दवाइयां
ठंड के मौसम में थर्मो फ्लास्क काफी काम की चीज है, इसे अपने साथ जरूर कैरी करें खासतौर पर अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. इसमें आप गर्म दूध, पानी, चाय और कॉफी रख सकते हैं. साथ ही इस मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या भी काफी आम है तो कुछ कॉमन मेडिसिन भी जरूर रखें ताकि सर्दी-खांसी-बुखार या सिर दर्द और बदन दर्द जैसी समस्या में यह आपके काम आए.
सर्दियों के कपड़े
अपने डेस्टिनेशन के मुताबिक, सर्दियों के कपड़े पैक करें और साथ में एक कंबल जरूर रखें. अगर आप बर्फबारी एन्जॉय करने जा रहे हैं तो उसके गर्म कपड़ों के साथ-साथ बूट्स, दस्ताने और मफलर भी याद से रखें. वहीं कम ठंड वाली जगह के लिए ज्यादा गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं होगी. ऐसी जगहों के लिए बहुत ज्यादा कपड़े रखकर बेवजह सामान को भारी करने का कोई मतलब नहीं बनता है.