Total lunar eclipse March 2025: 'ब्लड मून' चंद्रग्रहण कब और कहां देखें, जानिए यहां
भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण सुबह 11 बजकर 56 मिनट से शुरू होगा. यानी चंद्रग्रहण के दौरान भारत में दिन होगा. ऐसे में भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण नजर नहीं आएगा. हालांकि, भारत के लोग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए ग्रहण देख सकते हैं.
First Chandragrahan 2025 : साल 2025 के पहले चंद्रग्रहण का खगोलविद् बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य ((Chandragrahan kab lagta hai) ) के ठीक बीच में होती है, तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा की सतह पर पड़ती है, जिससे वह मंद हो जाता है और कभी-कभी कुछ घंटों के दौरान चंद्रमा की सतह एक आकर्षक लाल रंग (blood moon 2025) में बदल जाती है, जिसे 'ब्लड मून' कहा जाता है.
Kumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर तीसरा 'अमृत स्नान', शिववास सहित बन रहे कई मंगलकारी संयोग
कब लग रहा है पूर्ण चंद्रग्रहण - When is the total lunar eclipse taking place
13-14 मार्च, 2025 की रात को, पृथ्वी से पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा, और उत्तरी अमेरिका इस शानदार घटना प्रमुख स्थान होगा. यहां पर लोग "ब्लड मून" का दीदार कर सकेंगे.
चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच होती है. इस घटना के दौरान, चंद्रमा पृथ्वी की छाया के अंधेरे केंद्र, अम्ब्रा से होकर गुजरता है.
पूर्ण चंद्रग्रहण का नजारा उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में रहने वालों को देखने को मिलेगा. टाइम एंड डेट के अनुसार, दुनिया की केवल 13 फीसदी आबादी यानी एक अरब लोग पूर्ण चंद्रग्रहण के रास्ते में आएंगे. इस ग्रहण को साफ आसमान में ही देखा जा सकेगा.
क्या भारत में नजर आएगा ब्लड मून - Will the blood moon be visible in India?
भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण सुबह 11 बजकर 56 मिनट से शुरू होगा. यानी चंद्रग्रहण के दौरान भारत में दिन होगा. ऐसे में भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण नजर नहीं आएगा. हालांकि, भारत के लोग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.
आपको बता दें कि साल 2022 के बाद से अब साल 2025 में पूर्ण चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण आसमान में लाल-और नारंगी नजर आएगा.
कहां-कहां नजर आएगा पूर्ण चंद्रग्रहण - Where will the total lunar eclipse be visible?
यह ग्रहण अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिमी अफ्रीका में देखा जा सकेगा.
साल 2025 का दूसरा चंद्रग्रहण कब लगेगा - When will the second lunar eclipse of the year 2025 take place
साल का दूसरा चंद्रग्रहण 7-8 सितंबर को लगेगा. यह यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, पश्चिमी उत्तरी अमेरिका, पूर्वी दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)