Personality Test: किसी भी शख्स की पर्सनालिटी को समझना होगा आसान, बस जान लीजिए ये 5 बातें | लोगों को कैसे पहचानें
मौजूदा दौर के साइक्लोजिस्ट मानते हैं कि किसी भी इंसान को उसकी पर्सनैलिटी देखकर समझा जा सकता है. इसके लिए पर्सनैलिटी से जुड़े पांच ट्रेट्स पर गौर करना जरूरी है.
Personality Test: किसी भी नए शख्स से मिलना हो, उसके साथ किसी काम की शुरुआत करनी हो. तो, मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि वो शख्स कैसा होगा. कितना अच्छा हो कि हम जिस से मिलने वाले हैं उसे देखकर ही ये अंदाजा लगा सकें कि वो किस तरह की पर्सनालिटी का मालिक है. मौजूदा दौर के साइक्लोजिस्ट मानते हैं कि किसी भी इंसान को उसकी पर्सनैलिटी देखकर समझा जा सकता है. इसके लिए पर्सनैलिटी से जुड़े पांच ट्रेट्स पर गौर करना जरूरी है. आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो पांच ट्रेट्स जिन्हें देखकर किसी की भी शख्सियत को पहचानना आसान हो सकता है.
पर्सनैलिटी से जुड़े पांच ट्रेट्स | Personality Related 5 Traits
ओपननेस
पर्सनेलिटी ट्रेट्स में ये सबसे जरूरी ट्रेट माना जाता है. जो लोग बहुत खुले बर्ताव वाले होते हैं वो ज्यादा से ज्यादा नई चीजें समझने और सीखने में दिलचस्पी लेते हैं. नए लोगों से मिलना और नए एक्सपीरियंस लेना उनका शौक होता है. जो लोग अपनी शख्सियत में ये ट्रेट रखते हैं वो ज्यादा एडवेंचरस होते हैं और ज्यादा क्रिएटिव भी होते हैं. जिन लोगों की पर्सनालिटी में ये ट्रेट कम दिखता है वो थोड़े पुराने या ट्रेडिशनल ख्यालों वाले होते हैं. और, सामान्य सोच रखते हैं.
कॉन्शियसनेस
ये एक ऐसा ट्रेट है जो उन लोगों की शख्सियत में शामिल होता है जो हाईलेवल की सोच रखते हैं. उन्हें अपने इमोशन्स पर और फैसलों पर काबू रखना बहुत अच्छी तरह से आता है. ऐसे लोग आगे की प्लानिंग करके चलते हैं. साथ ही वो इस बात का भी पूरा ख्याल रखते हैं कि उनके बिहेवियर से किसी और पर क्या असर पड़ेगा.
जिन लोगों में पर्सनेलिटी ट्रेट नहीं होता वो कम ऑर्गेनाइज्ड होते हैं. वो कुछ भी करने से पहले बहुत ज्यादा और बेवजह सोचते हैं. जिसकी वजह से डेडलाइन्स तक मिस कर देते हैं.
एक्स्ट्रावर्जन या एक्स्ट्रोवर्जन
ये ट्रेट जिन लोगों की पर्सनालिटी में नजर आता है वो लोग ज्यादा सोशल होते हैं. वो बातचीत भी ज्यादा करते हैं. अक्सर ऐसे लोगों में खुद को इमोशनल एक्सप्रेस करने का बहुत गुण होता है. ऐसे लोग आउटगोइंग होते हैं. साथ ही सोशल सिचुएशन्स में रह कर उन्हें ज्यादा एनर्जी मिलती है. खुद ही नहीं अपनी मौजूदगी से वो दूसरों को भी एनर्जाइज करते हैं.
जिन लोगों में ये ट्रेट होता है, वो लोग रिजर्व नेचर के होते हैं. सोशल सर्कल में जाने से भी कतराते हैं.
एग्रीएबलनेस
जिन लोगों में ये पर्सनैलिटी ट्रेट होता है वो दूसरों पर आसानी से भरोसा करते हैं. काइंडेनेस और अफेक्शन दिखाने के मामले में भी ये लोग आगे रहते हैं. ऐसे लोग सबकी हेल्प के लिए भी आसानी से तैयार रहते हैं.
जिन लोगों में ये पर्सनैलिटी ट्रेट कम होता है वो लोग अक्सर मैनिपुलेटिव होते हैं.
न्यूरोटिसिस्म
सारे पर्सनैलिटी ट्रेट्स में ये ट्रेट थोड़ा निगेटिव किस्म का है. जिन लोगों में ये ट्रेट्स होते हैं वो अक्सर मायूस दिखते हैं. ये लोग मूडी होते हैं और इमोशनल इनस्टेबिलिटी का भी शिकार होते हैं. इन्हें मूड स्विंग, एनजाइटी और चिड़चिड़ेपन की शिकायत भी होती है.
जिन लोगों में ये ट्रेट कम होता है वो लोग इमोशनली ज्यादा स्टेबल होते हैं.