NEET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्दी करें
NEET 2025: देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. पीसीबी ग्रुप से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट नीट 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नीट परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है.

NEET UG 2025 Registration: देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट यानी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), शुक्रवार, 7 मार्च को नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. ऐसे में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सहित मेडिकल के अन्य कोर्सों में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
हरियाणा बोर्ड पेपर लीक की खबर के बाद 12वीं अंग्रेजी पेपर कैंसल, जल्द जारी होगा न्यू शेड्यूल
नीट यूजी 2025 आवेदन शुल्क
नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1700 रुपये है. ओबीसी-एनसीएल और जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे. भारत के बाहर के उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 के लिए 9,500 रुपये का शुल्क देना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
नीट 2025 के लिए वे सभी स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं, जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. हालांकि इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट भी इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं बशर्ते नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के समय स्टूडेंट को 12वीं पास का सर्टिफिकेट देना होगा.
एज लिमिट नहीं
मेडिकल प्रवेश की इस परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है. किसी भी उम्र के स्टूडेंट कितनी ही बार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कब होगी नीट परीक्षा 2025
नीट 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किया जाएगा. वहीं नीट परीक्षा 4 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल श्फ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. बता दें कि हर साल नीट परीक्षा में 20 से 25 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग लेते हैं.
Monalisa Education: अपनी आखों से दीवाना बनाने वाली कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा कितनी पढ़ी-लिखी है?
NEET UG 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
नीट यूजी 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरूः 7 फरवरी 2025 से
नीट यूजी 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीखः 7 मार्च 2025 को
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 7 मार्च 2025 तक
करेक्शन विंडोः 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक
सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने की तिथिः 26 अप्रैल 2025 को
नीट परीक्षा 2025 डेट: 4 मई 2025 को
UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट, सबजेक्ट और कैटेगरी वाइज Cutoff Marks के लिए डायरेक्ट लिंक
नीट 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करें | How to apply for NEET 2025
सबसे पहले नीट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘NEET (UG)-2025 registration and online application form' लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा.
यहां से सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
कैटेगरी के मुताबिक आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें.
भविष्य के लिए सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकाल कर सहेजें.