Live Updates: दिल्ली के LG से मिले प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत भी थे साथ
दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया.

दिल्ली में नई सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है. नई दिल्ली सीट से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली भी हैं. इससे पहले दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया. उधर, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बैठक चल रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की शानदार वापसी हुई हैं. बीजेपी ने कुल 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई और मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं.