JEE Main Result 2025 पर बड़ी अपडेट, सत्र 1 परिणाम की घोषणा, 8 फरवरी को लेटेस्ट अपडेट

JEE Main Result 2025: जेईई मेन 2025 का रिजल्ट इस हफ्ते घोषित किया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नतीजे 8 फरवरी को या फिर उसके बाद घोषित किए जा सकते हैं. 

फ़रवरी 6, 2025 - 09:46
 0  1
JEE Main Result 2025 पर बड़ी अपडेट, सत्र 1 परिणाम की घोषणा, 8 फरवरी को लेटेस्ट अपडेट

JEE Main Result 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2025 सत्र 1 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. ये संभावना इसलिए जताई जा रही हैं क्योंकि एनटीए ने कल जेईई मेन सत्र 1 का आंसर-की जारी किया है. इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी है. दर्ज आपत्तियों पर विषय के विशेषज्ञों द्वारा विचार किए जाने के बाद जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर-की के 8 फरवरी 2025 तक जारी किए जाने की संभावना है. फाइनल आंसर-की के आधार पर जेईई मेन 2025 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. जेईई मेन का रिजल्ट फाइनल आंसर-की के साथ भी किया जा सकता है. 

MH CET पांच वर्षीय एलएलबी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक अप्लाई करें

जेईई मेन 2025 सत्र 1 फाइनल आंसर-की 8 फरवरी को जारी किया जाएगा. ऐसे में संभावना है कि जेईई मेन 2025 रिजल्ट की घोषणा 8 फरवरी को या फिर उसके बाद 9-10 फरवरी तक जारी कर दी जाए. रिजल्ट जारी होते ही जिन उम्मीदवारों ने जनवरी सत्र की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन 2025 स्कोरकार्ड

जेईई मेन 2025 रिजल्ट की जांच के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. जेईई मेन 2025 रिजल्ट पीडीएफ में अभ्यर्थी का नाम, एप्लिकेशन नंबर, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, राष्ट्रीयता और सब्जेक्टवाइज एनटीए स्कोर दर्ज होगा. 

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से परीक्षा, Download Link 

22 से 30 जनवरी तक चली थी परीक्षा 

एनटीए द्वारा जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को किया गया था. परीक्षा दो सत्र में हुई थी, जिसमें 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

जेईई मेन 2025 रिजल्ट की जांच कैसे करें | How to Download JEE Main Result 2025?

  • जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर उपलब्ध JEE Mains Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही स्कोरकार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एक ही पाली में सुबह 9 बजे से होगी परीक्षा, Download Link

appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.