Game Changer Box Office Collection Day 2: ओपनिंग डे के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई 350 करोड़ की गेम चेंजर! दो दिनों में कमाए इतने
Game Changer 2 Days Box Office Collection: राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या की गेम चेंजर का बजट काफी चर्चा में रहा, जो 100 या 200 करोड़ नहीं बल्कि 350 करोड़ था.
Game Changer 2 Days Box Office Collection: राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या की गेम चेंजर का बजट काफी चर्चा में रहा, जो 100 या 200 करोड़ नहीं बल्कि 350 करोड़ था. हालांकि फिल्म की ओपनिंग ने मेकर्स की झोली में खूब पैसे डाले. दरअसल, पहले दिन गेम चेंजर ने वर्ल्डवाइड 186 करोड़ की कमाई अपने नाम की. जबकि भारत में यह आंकड़ा 51 करोड़ तक रहा. लेकिन दूसरे दिन की कमाई जरुर फैंस को निराश कर सकती है, जो कि पहले दिन के मुकाबले आधी भी नहीं है. वहीं इससे पहले वीकेंड पर फिल्म का क्या हाल होगा. यह भी बयां करती हुई नजर आ रही है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 51 करोड़ की कमाई हासिल करने के बाद दूसरे दिन आंकड़ा 21.5 करोड़ ही रहा है. इसके बाद भारत में गेम चेंजर का कलेक्शन 72.5 करोड़ जा पहुंचा, जिसमें तेलुगू में 53.95 करोड़, तमिल में 3.82 करोड़, हिंदी 14.5 करोड़, कन्नड़ में 2 लाख, मलयालम में 3 लाख करोड़ कमाई फिल्म की रही. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा दो दिनों में 200 करोड़ पार हो गया है.
गौरतलब है कि गेम चेंजर की शूटिंग में 3 साल का समय लगा है. जबकि फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 350 से 450 करोड़ रुपये के बीच का बताया जा रहा है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, सुनील, जयराम, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है और इसके संवाद साईं माधव बुर्रा ने लिखे हैं. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है, जिनकी स्टोरीटेलिंग और फिल्म निर्देशन में गहरी समझ है. हालांकि इससे पहले आई उनकी फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.