Costliest Date In The World: जानिए दुनिया का सबसे महंगा खजूर कौन सा है, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Expensive dates in the world: एक खजूर तो ऐसा भी है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. लेकिन उसके हेल्थ बेनिफिट्स इतने ज्यादा हैं कि उन्हें जानने के बाद आप का मन करेगा कि बस उन्हें किसी भी तरह जल्दी से खरीद लाएं.

जनवरी 21, 2025 - 09:38
 0  0
Costliest Date In The World: जानिए दुनिया का सबसे महंगा खजूर कौन सा है, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Costliest Date In The World: खजूर खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. शरीर को डिहाईड्रेट रखने के साथ ही खजूर शरीर को ताकत भी देते हैं. वैसे तो खजूर आप किसी भी आसपास की शॉप या फ्रूट वेंडर से खरीद सकते हैं. पर, क्या आप जानते हैं कि खजूर की कुछ खास वैरायटी भी बाजार में उपलब्ध हैं. एक खजूर तो ऐसा भी है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. लेकिन उसके हेल्थ बेनिफिट्स इतने ज्यादा हैं कि उन्हें जानने के बाद आप का मन करेगा कि बस उन्हें किसी भी तरह जल्दी से खरीद लाएं. चलिए जानते हैं कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा खजूर और क्या हैं उसके फायदे.

दुनिया का सबसे महंगा खजूर और हेल्थ बेनिफिट्स | Costliest Date In The World And Its Health Benefits

दुनिया के सबसे महंगे खजूर कौन से हैं? (Duniya Ka Sabse Mahanga Khajur Kaun Sa Hai )

खजूर की वैसे बहुत वैरायटीज मार्केट में मौजूद हैं. लेकिन सबसे महंगा खजूर माना जाता है अजवा खजूर. इस खजूर की कीमत एक हजार रु से लेकर दो हजार रु. प्रति किलो तक हो सकती है. ये खजूर इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है. लेकिन यहां आते आते इसकी कीमत और भी ज्यादा हो जाती है. असल में अजवा खजूर सऊदी अरब के मदीना में ही होता है. इस वजह से इसे अजवा या मदनी खजूर भी कहा जाता है. इस खजूर की पैदावार के लिए जिस तरह के एटमॉस्फियर की जरूरत होती है. वो सिर्फ मदीना में ही पाया जाता है.

Also Read: एरोगेंट लोगों की पहचान होती हैं ये 5 आदतें, जान लें घमंडी इंसान को आसानी से कैसे पहचानें?

भारत में कितनी है अजवा खजूर की कीमत (Ajwa Khajoor Price in India)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस खजूर को जो कीमत बताई गई है. वो चौंकाने वाली है. भारतीय बाजार में ये खजूर काफी ऊंचे दामों में बिकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के बाजार में आते आते इस खजूर की कीमत 13 हजार 999 रु. तक पहुंच जाती है. यानी कि ये कीमत 14 हजार रुपये के आसपास तक हो सकती है. असल में खजूर सिर्फ मदीना में ही होता है. इसलिए इसकी पैदावार काफी कम होती है. यही वजह है कि इस खजूर की कीमत बहुत ज्यादा होती है.

अजवा खजूर खाने के फायदे | Ajwa Khajur Khane Ke Fayde 

  • इतने ऊंचे दाम होने के बावजूद अजवा खजूर काफी ज्यादा डिमांड में होते हैं. उसकी वजह है इस खजूर का सेहत के लिए काफी फायदेमंद होना. ये खजूर दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं और दूसरे फायदे भी देते हैं.
  • अजवा खजूर खाने से हार्ट के फंक्शन्स इंप्रूव होते हैं. इस खजूर में विटामिन बी और मैग्नीशियम खूब होता है. जो ब्लड वेसल्स के फंक्शन्स को ठीक रखता है.
  • अजवा खजूर में कैल्शियम और फास्फोरस खूब मात्रा में पाया जाता है. जिस वजह से ये हड्डियों की मजबूती के लिए भी फायदेमंद होता है.
  • अजवा डेट्स में नेचुरल शुगर होती है. जो शरीर के एनर्जी लेवल को बढ़ाती है. लेकिन इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. जिस वजह से ये शुगर पेशेंट के लिए भी फायदेमंद होता है.
  • अजवा खजूर एंटीऑक्सीडेंट्स का भी बहुत अच्छा सोर्स होते हैं. जिनकी वजह से शरीर की  इम्यूनिटी बढ़ती है. इसे रेगुलर रूप से खाने से शरीर भी हाइड्रेट रहता है.
appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.