8 महीने की प्रेग्नेंट थीं हेमा मालिनी, जब धर्मेंद्र के साथ 43 पहले शूट किया था होली का ये गाना, आपने नोटिस किया?
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' का अपकमिंग एपिसोड होली स्पेशल होने वाला है, जिसमें सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी दिग्गज सुपरस्टार हेमा मालिनी स्पेशल जज के रूप में नजर आएंगी.

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' का अपकमिंग एपिसोड होली स्पेशल होने वाला है, जिसमें सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी दिग्गज सुपरस्टार हेमा मालिनी स्पेशल जज के रूप में नजर आएंगी. इसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रही है. जहां जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह के अलावा अन्य कंटेस्टेंट अपने सुरों का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान हेमा मालिनी ने ईशा देओल के समय में अपनी पहली प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जो 43 साल पहले शूट किए गए होली के गाने से जुड़ा हुआ है. वहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ जब गाना शूट कर रही थीं तो वो 8 महीने प्रेग्नेंट थीं.
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज में हमें तुमसे प्यार कितना गाना सुनाती हैं, जिसे सुनकर दिग्गज एक्ट्रेस खुद को उन्हें निहारने से रोक नहीं पाती हैं. इसके बाद होली का एक गाना बजता है, भागी रे भागी बृज बाला, जिसे सुनकर होस्ट मियांग चैंग डांस करने लगते हैं. इस पर श्रेया कहती हैं, क्या गाना है. मैम ये गाना आपका और धरम जी का बहुत ही खूबसूरत गाना है.