5 महिला,5 पूर्वांचली, 8 पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे; जानिए दिल्ली में बीजेपी की लिस्ट में क्या-क्या खास

Delhi Assembly Election 2025 : हरियाणा और महाराष्ट्र में भारी जीत के बाद, बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ पूरी ताकत से उतरने की तैयारी में है. पार्टी की तरफ से तमाम समीकरण को साधने की कोशिश हो रही है.

जनवरी 12, 2025 - 21:37
 0  1
5 महिला,5 पूर्वांचली, 8 पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे; जानिए दिल्ली में बीजेपी की लिस्ट में क्या-क्या खास

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है. भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. पार्टी द्वारा 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी किये जाने के साथ भाजपा ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 58 सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. 

बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट में हर तरह के समीकरण को साधने की कोशिश देखने को मिल रही है. 5 महिला,5 पूर्वांचली, 8 पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को पार्टी की तरफ से टिकट दी गयी है. 
 

  • महिलाओं को साधने की कोशिश: बीजेपी ने इस बार महिला उम्मीदवारों को जगह दिया है. बीजेपी की तरफ से 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है.बीजेपी की कोशिश है कि महिला वोटर्स को अपने साथ लाया जा सके. प्रियंक गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया.  प्रियंका गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी. पार्टी ने तिलक नगर श्वेता सैनी को मैदान में उतारा है. मटिया महल से दीप्ति इंदौरा को बीजेपी ने प्रत्य़ाशी बनाया है. 
  • बीजेपी ने युवाओं पर जताया भरोसा: बीजेपी ने युवा और नए चेहरों को टिकट देने का प्रयास किया है.पार्टी की तरफ से कई युवा चेहरों को मैदान में उतारा गया है. कुछ पूर्व सांसदों को भी मैदान में उतारा गया है. 
  • परिवारवाद पर भी भरोसा: बीजेपी ने पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को भी उम्मीदवार बनाया है.पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा और मदन लाल खुराना के बेटे को मैदान में उतारा गया है.  मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.  साहेब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से मैदान में उतारा गया है. 
  • पूर्वांचली वोट को साधने की कोशिश: पार्टी ने लक्ष्मी नगर सीट से अपने मौजूदा विधायक अभय वर्मा को दोबारा मैदान में उतारा है. उन्होंने 2020 में यह सीट 800 से ज्यादा मतों के मामूली अंतर से जीती थी.मिश्रा और वर्मा दोनों ही पूर्वांचली हैं। दो अन्य उम्मीदवार, किराड़ी से बजरंग शुक्ला और विकासपुरी से पंकज सिंह भी पूर्वांचली हैं.
  • पार्षदों पर भी बीजेपी को भरोसा: बीजेपी ने चुनावी लिस्ट में कई स्थानीय नेताओं और पार्षदों को जगह दी है. पार्टी की दूसरी सूची में चार पूर्व विधायक और आठ वर्तमान पार्षदों के नाम शामिल हैं.भाजपा ने पूर्व महापौर श्याम शर्मा को हरि नगर सीट से मैदान में उतारा है, जहां सिख मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है.

बीजेपी कड़ी टक्कर देने की तैयारी में: हरियाणा और महाराष्ट्र में भारी जीत के बाद, बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ पूरी ताकत से उतर रही है. बीजेपी के तमाम केंद्रीय नेता भी इस चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे. पीएम मोदी दिल्ली में 2 रैली कर चुके हैं. बीजेपी के दिल्ली के सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. 

बीजेपी ने पहले 29 नामों का किया था ऐलान
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 29 नाम का ऐलान किया था. आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोगई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (अजा) दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद,बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर के पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (अजा) से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी,बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवीन्द्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी (अजा)से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को मैदान में उतारा है.

लिस्ट में देखिए हर सीट का हाल, किन-किन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

विधानसभा क्षेत्रआम आदमी पार्टी (प्रत्याशी)बीजेपी (प्रत्याशी)कांग्रेस (प्रत्याशी)
1करावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ. पीके मिश्रा
2घोंडागौरव शर्माअजय महावर
3मुस्तफाबादआदिल अहमद खानअली मेहंदी
4सीलमपुरजुबैर चौधरीअनिल गौड़अब्दुल रहमान
5गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवली
6शाहदराजितेंद्र सिंह शंटी
7कृष्णा नगरविकास बग्गाअनिल गोयलगुरचरण सिंह राजू
8लक्ष्मी नगरबी.बी. त्यागीअभय वर्मासुमित कुमार
9विश्वास नगरदीपक सिंघलाओम प्रकाश शर्मा
10कोंडलीकुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमार
11पटपड़गंजअवध ओझारविंदर सिंह नेगीअनिल कुमार
12त्रिलोकपुरीअंजना परचाअमरदीप
13नरेलादिनेश भारद्वाजराजकिरण खत्रीअरुणा कुमारी
14बवानाजय भगवान
15मुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दराल
16किराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्ला
17सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतकर्णसिंह कर्मजय किशन
18मंगोलपुरीराकेश जाटवराजकुमार चौहानहनुमान चौहान
19रोहिणीप्रदीप मित्तलविजेन्द्र गुप्ता
20शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैन
21बादलीअजेय यादव
22रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा
23आदर्श नगरमुकेश गोयलराज कुमार भाटियाशिवांक सिंघल
24वजीरपुरराजेश गुप्तारागिनी नायक
25त्रिनगरप्रीति तोमरतिलकराम गुप्तासतेन्द्र शर्मा
26मॉडल टाउनअखिलेश पाटी त्रिपाठीअशोक गोयल
27तिलक नगर
 
श्वेता सैनीदेवेंदर यादव
28चांदनी चौकपुनारदीप सिंह सवहनीसतीष जैनमुदित अग्रवाल
29मटिया महलशोएब इकबालदीप्ति इंदौराआसिम अहमद खान
30बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागड़ीहारुन यूसुफ
31शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनकरनैल सिंहसतीश लूथरा
32मादीपुरराखी बिडलनउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवार
33राजौरी गार्डनधनवती चंदेलामनजिंदर सिंह सिसराधर्मपाल चंदेला
34हरिनगरराज कुमारी ढिल्लोंश्याम शर्मा
35तिलक नगरजर्नैल सिंहपी.एस. बावा
36जनकपुरीप्रवीन कुमारआशीष सूद
37उत्तम नगरपोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान)पवन शर्मामुकेश शर्मा
38विकासपुरीमहेन्द्र यादवडॉ. पंकज सिंह
39नजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवान
40मटियालासोमेश शौकीनसंदीप सहरावत
41द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्री
42पालमजगिंदर सोलंकीकुलदीप सोलंकी
43बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावत
44जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहद सूरी
45छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजिंदर तंवर
46देवली (आरक्षित)प्रेम कुमार चौहानराजेश चौहान
47अंबेडकर नगर(आरक्षित)अजय दत्तरमेश बिधूड़ीजय प्रकाश
48संगम विहारदिनेश मोहनियाहर्ष चौधरी
49तुगलकाबादसही राम पहलवानरोहतास बिधूड़ी
50बदरपुरराम सिंहनारायण दत्त शर्मा
51ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजगर्वित सिंधवी
52कस्तूरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्त
53मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचर
54आर.के. पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्मा
55बुराड़ीसंजीव झा
56महरौलीनरेश यादवगजेन्द्र यादवश्रीमती पुष्पा सिंह
57नई दिल्लीअरविंद केजरीवालपरवेश सिंह वर्मासंदीप दीक्षित 
58पटेल नगर (आरक्षित)परवेश रतनराज कुमार आनंद
59मोती नगरशिवचरण गोयलहरीश खुरानाराजेन्द्र नामधारी
60राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाज
61सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाज
62बाबरपुरगोपाल रायहाजी मोहम्मद इसराक खान
63सीमापुरीवीर सिंह धींगान कुमारी रिंकूराजेश लीलोथिया
64विश्वास नगरदीपक सिंघला 
65रोहतास नगरसरिता सिंह जितेन्द्र महाजन
66ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरी
67दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह काडियानप्रदीप कुमार उपमन्यु
68करोल बागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतम
69नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनमनोज शौकीन
70कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ी

appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.