सांप को देखते ही नेवले का घूम गया माथा, जान बचाने के लिए हवा में उछल-उछलकर भागा सांप, बिल तक पहुंचे ही जो हुआ...
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेवला जैसे ही सांप को देखता है, तो वो उसका पीछा करने लगता है. सांप भी अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत लगाकर वहां से भागता है.
सांप और नेवले के बारे में तो आप सब जानते भी होंगे और सुना भी होगा कि दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं. सांप को देखते ही नेवला अपना आपा खो बैठता है और सांप को मौत के घाट उतार देता है. इन दोनों की लड़ाई में अक्सर नेवले की ही जीत होती है. सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की लड़ाई के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांप अपनी जान बचाने के लिए पूरी कोशिश करता है, लेकिन नेवला फिर भी उसे नहीं छोड़ता.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेवला जैसे ही सांप को देखता है, तो वो उसका पीछा करने लगता है. सांप भी अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत लगाकर वहां से भागता है. सांप इतना डरा हुआ रहता है कि वो भागत हुए कई बार हवा में उछल भी जाता है. इस दौरान कई बार सांप, नेवले के शिकंजे में भी आ जाता है. लेकिन फिर भी उसके चंगुल से खुद को निकाल लेता है और फिर से बागने लगता है. भागते-भागते सांप बिल के पास पहुंचता है और बचने के लिए बिल में घुसने लगता है. लेकिन, नेवला, सांप के पीछे-पीछे बिल के अंदर भी घुस जाता है. और इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @asmanjan_rj_11 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शर्म आनी चाहिए आपको, उसे बचाने के बजाय आप वीडियो बनाने में लगे थे. दूसरे ने कहा, मुझे यह बताइए की क्लिप के अंत में क्या हुआ है. तीसरे ने लिखा, भाई आपने तो इनाम पाने वाला काम किया है. चौथे यूजर ने लिखा- सच में नेवला और सांप जानी दुश्मन की तरह ही लड़ते हैं.
ये Video भी देखें: