ससुराल में एकसाथ ढेर सारी रोटियां बनाने के लिए 'पापा की परी' ने किया गजब का जुगाड़, यूजर्स बोले- बहू हमारी रजनीकांत...
इस वीडियो में एक महिला को घर में रोटी बनाते हुए दिखाया गया है. और वो एक बार में एक नहीं बल्कि कई रोटियां एकसाथ बना रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर आए दिन भारतीयों के जुगाड़ के ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं. क्योंकि जुगाड़ ऐसी चीज है, जो हमारे मामुकिन कामों को भी मुमकिन बना देता है और मुश्किल कामों को आसान कर देता है. फिर चाहे वो घर में किया गया जुगाड़ हो या फिर घर के बाहर. इंटरनेट पर आए दिन ऐसे बहुत से जुगाड़ वायरल होते रहते हैं, जो हमारे भी बहुत काम आते हैं. जैसे कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में एक महिला को घर में रोटी बनाते हुए दिखाया गया है. और वो एक बार में एक नहीं बल्कि कई रोटियां एकसाथ बना रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. और लोग महिला का रोटी बनाने का ये जुगाड़ देख उसकी तारीफ भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किचन में खड़ी रोटियां बना रही हैं. पहले वो आटे को किचन में बने शेल्फ पर काफी बड़े आकार में फैलाती है. फिर वो एक गोल बर्तन लेकर उसी फैलाए हुए आटे में से रोटियों के आकारा काटकर उन्हे अलग करती हैं. सामने गैस जल रही है और उसपर दो तवे चढ़े हैं. आप देख सकते हैं कि महिला एकसाथ 4 रोटियां का आकार बना रही है. मतलब वो एकसाथ 5 रोटियां बना लेती है और फिर दोनों तवे पर एक-एक रोटी डाल देती है और मोबाइल से बात करने लग जाती है. तो देखा आप महिला अपने इस जुगाड़ से अपनी मेहनत को भी कम कर रही है और अपना समय भी बचा रही है. और इस तरह वो ढेर सारी रोटियों को एकसाथ कम समय में बना ले रही है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_hetals_art_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है- पापा की परी ससुराल में... वीडियो के साथ कैप्शन में भी यही लाइन लिखी है. इस वीडियो को अबतक 9 करोड़ 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर महिला के इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एकसाथ कई रोटियां बनाने के लिए इससे अच्छा जुगाड़ कुछ हो ही नहीं सकता. दूसरे यूजर ने लिखा- वीडियो सेव कर लेती हूं फ्यूचर में काम आएगा. तीसरे यूजर ने लिखा- हॉस्टल में रहने वालों के लिए जुगाड़. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें: