शपथ में ट्रंप के चार जिगरी यार, चारों का है एक ही कनेक्शन
Trump Oath: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एक से बढ़कर एक दिग्गजों को देखा गया. हालांकि, सबसे खास ट्रंप के वो 4 यार रहे. देखिए यहां फोटो...
Trump Oath: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ डोनाल्ड ट्रंप ने लिया तो ऐसे में सबकी नजर उनपर तो थी ही, उनके जिगरी चार यारों पर भी थी. आप सोच रहे होंगे कि ये कोई नेता होंगे. मगर नहीं ये सभी टेक कंपनियों के दिग्गज हैं. डोनाल्ड ट्रंप की इन सभी से बहुत ज्यादा बनती है और वे खास तौर पर उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. एक तो बकायदा ट्रंप प्रशासन में काम भी करेंगे. जी हां, वो एलन मस्क हैं. उनके अलावा मेटा के मार्क जुकरबर्ग, टिकटॉक सीईओ शाउ जी च्यू और गुगल सीईओ सुंदर पिचाई पर खास नजरें दुनिया की रही.
टिकटॉक सीईओ शाउ जी च्यू को ट्रंप से बहुत उम्मीदें हैं. कारण जो बाइडेन ने टिकटॉक को बैन कर दिया था. ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद इस बैन के हटाने वाले हैं.
मेटा वाले मार्क जुकरबर्ग भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में खास अंदाज में नजर आए. ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद इन्होंने मेटा और फेसबुक के नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.
एलन मस्क इस शपथ समारोह में काफी खुश नजर आए. हो भी क्यों ना. आखिर उन्होंने न सिर्फ ट्रंप की जीत के लिए पैसा बहाया बल्कि खुद उनके चुनाव के काम को भी संभाला.
ट्रंप के शपथ समारोह में गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई ज्यादातर समय एलन मस्क के पास ही दिखे. मस्क ट्रंप सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऐसे में हर बिजनेसमैन मस्क के संपर्क में रहना चाहता है.