मार मारके भूत बना दूंगी... : पार्किंग विवाद में मां-बेटी ने जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल
कार पार्किंग को लेकर दो महिलाओं और एक व्यक्ति के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में गाली-गलौज में बदल गई.
कार पार्किंग विवाद को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजधानी दिल्ली का है, जहां पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच तीखी बहस और विवाद हुआ. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हुए तकरार को कैमरे में कैद किया गया है. पार्किंग विवाद के दौरान महिलाओं ने गाली-गलौज की.
तीखी बहस के दौरान महिला ने कहा, 'तुम जैसे दसों को मैं मार सकती हूं और मार-मार के भूत बना दूंगी. किसी महिला से ऐसे बात करते हैं? मैं तो आराम से बात कर रही थी और तुम हो कि बदतमीजी पे उतरे हो. तू अगर किसी लेडी से गलत बात करेगा न, तो सीधा जेल जाएगा. मैं तुझे अंदर भिजवा दूंगी. बेहतर है कि पतली गली से निकल ले.'
वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि आपने गाड़ी गलत जगह पार्क की है. उसे हाथ न लगाएं. क्या यही संस्कार आपने सीखे हैं? आपने गाड़ी गलत तरीके से खड़ी की है और अब महिला होने का फायदा उठा रही हैं. आप गाड़ी क्यों नहीं हटा रही हैं?