महाकुंभ LIVE: मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी, संगम में अखाड़ों के संत लगा रहे आस्था की डुबकी
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. साधु-संतों का स्नान संगम घाट पर चल रहा है. अखाड़ों के स्नान के बाद आम श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
देशभर में आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) की धूम है.. इस खास मौके पर आज महाकुंभ के शाही या अमृत स्नान (Mahakumbh Amriit Snan) की शुरुआत हो गई है. महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. अमृत स्नान की शुरुआत श्री पंचायाती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़े के आस्था की डुबकी लगाने के साथ हुई. दोनों ही अखाड़ों के साधु-संतों मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर संगम घाट पर पहुंच गए थे. इनका स्नान जारी है, जो करीब 40 मिनट तक चलेगा.