ट्रंप के शपथ में कौन-कौन आया? कैसा था माहौल... मेलानिया से लेकर मेलोनी की देखें PHOTOS
Donald Trump Swearing In Photo: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लिया तो कइयों के दिल टूटे तो कई खूब झूमे. तस्वीरें इसकी गवाह हैं. यहां जानिए कौन-कौन पहुंचा ट्रंप के शपथ में...
Donald Trump Swearing In Photo: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के धुरंधर लोग पहुंचे. अमेरिका की राजधानी में बहुत अधिक ठंड होने की वजह से शपथग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया. पहले शपथग्रहण समारोह खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी. यहां देखिए उनके शपथ ग्रहण समारोह की खास तस्वीरें...
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कभी लोगों से मिलते, मुस्कुराते तो कभी चिंतित नजर आए. इस तस्वीर में वो बेहद उदास और चिंतित नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में बराक ओबामा अपने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ थोड़े खुश नजर आ रहे हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश अपनी पत्नी के साथ और बराक ओबामा उनकी पत्नी से हाल-चाल लेते हुए.
अमेरिकी की दूसरी महिला मतलब उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस और प्रथम महिला मतलब राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप गपशप करती हुईं.
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप अपने पिता की सरकार में शामिल विवेक रामास्वामी के साथ दिलचस्प अंदाज में.
बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन और जार्ज बुश किसी बात पर हंसी-मजाक करते हुए.
शपथ लेने जाने के लिए ट्रंप उठे तो अपनी पत्नी को किस किया और इसके बाद कुछ इस तरह खुश नजर आए.
एलन मस्क कुछ इस अंदाज में नजर आए. वे पूरे समय बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे.
राष्ट्रपति पद के लिए साइन करने के बाद ट्रंप.
ट्रंप के शपथ के बाद जो बाइडन अपनी पत्नी के साथ व्हाइट हाउस छोड़कर जाते हुए.
पूर्व उपराष्ट्रपति और ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस काफी शांत नजर आईं.
इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी हमेशा की तरह बेहद खुश नजर आईं
ये भी पढ़ें-
सामने बैठे थे बाइडन और ट्रंप चला रहे थे दिल पर छुरियां, जानिए क्या-क्या सुना गए
शपथ से पहले मेलानिया संग व्हाइट पहुंचने पर कार से उतरते ही ट्रंप से क्या बोले बाइडन? जानिए
चीन को ताना, मंगल तक है जाना... अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए
शपथ में ट्रंप के चार जिगरी यार, चारों का है एक ही कनेक्शन
बिटकॉइन पूरे जोश में, डॉलर लुढ़क गया... ट्रंप की ताजपोशी पर बाजार में यह ट्रेंड क्यों
काई कौन हैं? डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियां कौन, चुनाव में जीत के बाद जश्न का देखिए फैमिली VIDEO
बेटी क्या करती है? ससुर कौन हैं?... डॉनल्ड ट्रंप की पूरी फैमिली से मिलिए
ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा