जब अमिताभ बच्चन के हमशक्ल ने पब्लिक को बनाया बेवकूफ, शोरूम के बाहर जुट गई भीड़ और जाम हो गई सड़क, किस्सा सुन हैरान रह गए बिग बी
KBC पर आए एक कंटेस्टेंट ने बताया कि कैसे उनके शोरूम में जब ये शख्स पहुंचा तो सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया और भारी भीड़ जुट गई.
Kaun Banega Crorepati 16 के नए प्रोमो में एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन को उनके हमशक्ल से मिलने की कहानी सुनाता हुआ दिखा. सुपरस्टार यह जानकर हैरान रह जाते हैं कि कैसे उस हमशक्ल ने ना केवल फैन्स को यकीन दिलाया कि वह असली अमिताभ है बल्कि उसने मौके पर ट्रैफिक जाम भी करवा दिया. प्रोमो में हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट को हमशक्ल से मिलने के अपने एक्सपीरियंस को बताते हुए दिखाया गया है.
पेशे से कार सेल्समैन ये कंटेस्टेंट होस्ट से कहता है, "बिल्कुल आपके जैसे दिखने वाले यह सज्जन हमारे शोरूम में आए थे. संयोग से मैंने ही उन्हें कार बेची थी. बाहर बहुत बड़ा ट्रैफिक जाम था क्योंकि लोगों को यकीन था कि मिस्टर बच्चन यहीं हैं. वहां बहुत भीड़ थी. शोरूम के पूरे स्टाफ ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की."
हैरान अमिताभ को देखते हुए कंटेस्टेंट ने आगे कहा, "उनसे मिलते समय, मुझे लगा कि मैं वास्तव में आपसे मिल रहा हूं सर." इसके बाद अमिताभ ने मजाक में जवाब दिया, "हमारे नाम से ना जाने क्या-क्या हो रहा है" जिससे कंटेस्टेंट और दर्शक हंसने लगे. बता दें कि केबीसी 16 हर हफ्ते रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होता है. एपिसोड SonyLIV पर भी स्ट्रीम होता है.
अमिताभ बच्चन के लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स
अमिताभ को 2024 में दो सक्सेसफुल फिल्मों में देखा गया. पहले वो नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD में नजर आए जो पांच साल में उनकी पहली तेलुगु फिल्म थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹1100 करोड़ की कमाई की और यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. इसके बाद उन्हें रजनीकांत की वेट्टैयान में देखा गया जो उनकी पहली तमिल फिल्म थी. यह कमर्शियली इतनी सक्सेसफुल नहीं रही. इसने ₹300 करोड़ के बजट के मुकाबले ₹260 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.