Live : महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : ट्रेन में आग की अफवाह सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा; 13 की मौत

Maharashtra, Jalgaon Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह के बाद जलगांव जिले में चेन खींचकर पटरियों पर उतरे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा दिया है.

जनवरी 23, 2025 - 07:56
 0  0
Live : महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : ट्रेन में आग की अफवाह सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा; 13 की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 8-10 लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद गांव के लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया है. साथ स्थानीय थाने के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं. .यहां के लोगों ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. लखनऊ जंक्शन स्टेशन एनईआर पर हेल्पलाइन नंबर (8957409292) स्थापित किया गया है. 

अधिकारियों ने बताया कि जलगांव में एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों रेलगाड़ियों के चालकों ने दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) का पालन किया और दुर्घटना को टालने की पूरी कोशिश की.

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के चालक ने नियम के अनुसार ‘फ्लैशर लाइट' चालू कर दी थी, जब ट्रेन मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच रुकी. उन्होंने बताया कि कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक ने पुष्पक एक्सप्रेस के ‘फ्लैशर लाइट सिग्नल' को देखने के बाद ब्रेक लगाए. प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हालांकि, पटरियों के घुमावदार होने के कारण ट्रेन (कर्नाटक एक्सप्रेस) की दृश्यता और इसके ब्रेक लगने की दूरी प्रभावित हुई.''

ये भी पढ़ें: जलगांव में कैसे हुआ रेल हादसा?

बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया.

रेलवे अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई. जलगांव जिले में चेन खींचकर पटरियों पर उतरे एक ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा है. जिला प्रशासन और रेलवे की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.

डीएम आयुष ने कहा का कि आपदा बचाव टीम को भेज दिया गया है. स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. एंबुलेंस को भेजा गया है. साथ ही 3 अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. अंधेरा होने के कारण राहत बचाव कार्य में समस्या आ रही है. 

जलगांव ट्रेन हादसे: जानिए अपडेट्स

  • महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के हवाले से एक समाचार चैनल से कहा कि इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई

  • मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. 

  • यह दुर्घटना मुंबई से 400 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई

  • मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. 

  • रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल' या ‘ब्रेक बाइंडिंग' (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए. चेन खींच दी और उनमें से कुछ नीचे कूद गए. उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी.

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जलगांव रेल हादसे पर कहा कि जलगांव में हुआ हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने हादसे की जानकारी ली है. कलेक्टर से बात की है. घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सरकार की ओर से सभी सहायता उन्हें दी जा रही है.

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 12 यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया

  •  रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख, घायलों को 50 हजार और मामूली जख्मियों को 5 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है.

  • सीआरएस (सेंट्रल सर्किल) मनोज अरोड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि वह बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई से 400 किलोमीटर दूर पचोरा के निकट परधाडे और माहेजी रेलवे स्टेशनों के बीच दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे. अरोड़ा ने कहा कि यात्रियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम यात्रियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों को आमंत्रित करेंगे. वे दुर्घटना के बारे में अपना बयान दे सकते हैं.''

  • मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सीआरएस दुर्घटना में शामिल रेलगाड़ियों के चालक दल के सदस्यों से भी बात करेंगे. 
     

कैसे हुआ हादसा?

महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण रेल दुर्घटना हुई, जहां पचोरा और जलगांव स्टेशन के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिसके कारण कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुछ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से मुंबई आ रही थी. इसी दौरान कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे. इस दौरान, दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आ गए. ट्रेन में 'ACP' यानी अलार्म चेन पुलिंग भी की गई थी. लेकिन चेन पुलिंग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारियों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. भुसावल रेलवे मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. 

मंडल रेल प्रबंधक भुसावल और रेलवे की मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. इसके साथ ही रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?

रेलवे अधिकारी ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. एसीपी हुआ और लोग ट्रैक पर आ गए. तभी कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया. यह आग थी या कोई अन्य अफवाह, हम जांच इसकी जांत रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि ट्रेन में कोई आग नहीं थी.

नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने बयान दिया कि पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे जब कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी, इसी दौरान वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी, जैसे एडिशनल एसपी, एसपी और कलेक्टर रास्ते में हैं और वे डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.

पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, और घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

पुष्पक ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने इसे अत्यंत दुखद और हृदय विदारक घटना करार दिया. सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मृतकों में कविता नवीन, भंडारी उम्र 43 कुलाबा मुंबई,  लच्छीराम शंभू पासी उम्र 40 नेपाल, इम्तियाज अली 35 उत्तर प्रदेश, नसरुद्दीन सिद्दीकी 19 उत्तर प्रदेश, जव कला भटे जयकडी 80 नेपाल, हिनू नंदराम विश्वकर्मा 11 नेपाल, बाबू खान 27 उत्तर प्रदेश शामिल हैं. वहीं, एक महिला और एक पुरुष मृत्यु यात्रियों की पहचान अभी बाकी है.

appuraja9 Appu Raja is a multifaceted professional, blending the roles of science educator, motivator, influencer, and guide with expertise as a software and application developer. With a solid foundation in science education, Appu Raja also has extensive knowledge in a wide range of programming languages and technologies, including PHP, Java, Kotlin, CSS, HTML5, C, C++, Python, COBOL, JavaScript, Swift, SQL, Pascal, and Ruby. Passionate about sharing knowledge and guiding others, Appu Raja is dedicated to inspiring and empowering learners in both science and technology.